scriptमरवाही उपचुनाव के बीच जोगी का नया दांव- CM भूपेश को पत्र लिखकर पूछा अपनी जाति | Amit Jogi wrote a letter to CM asking his caste before Marwahi Bypolls | Patrika News
रायपुर

मरवाही उपचुनाव के बीच जोगी का नया दांव- CM भूपेश को पत्र लिखकर पूछा अपनी जाति

– मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypolls) के बीच अमित जोगी का नया दांव
– जोगी ने कहा, मरवाही की जनता जानना चाहती है उनकी जाति

रायपुरOct 28, 2020 / 09:13 pm

Ashish Gupta

रायपुर. मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll) के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने नया दांव खेल दिया है। जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) को पत्र लिखाकर अपनी जाति पूछी है।
उन्होंने पत्र में लिखा है, आपके द्वारा गठित उच्च स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा मेरा जाति प्रमाण पत्र यह कहकर निरस्त कर दिया कि मेरा परिवार आदिवासी नहीं है, लेकिन मेरे परिवार की सही जाति क्या है, इसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है।
जोगी ने आगे लिखा है, इसलिए आपके आगमन पर मरवाही क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता आपसे जानना चाहता है कि मेरे परिवार की सही जाति क्या है? कृपया मतदाताओं और मरवाही की प्रत्येक जनता का भ्रम दूर करने का कष्ट करें।
यह दिया तर्क
जोगी ने तर्कों के साथ अपने पत्र को लिखा है, इसमें उन्होंने लिखा, मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी 17 वर्षों तक कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहे। रायगढ़ आदिवासी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे और मरवाही आदिवासी सीट से अपने स्वर्गवास तक विधायक रहे। मैं भी मरवाही सीट से 2013 से 2018 तक विधायक रहा हूं।

Home / Raipur / मरवाही उपचुनाव के बीच जोगी का नया दांव- CM भूपेश को पत्र लिखकर पूछा अपनी जाति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो