
आर्या ने बताया कि उन्हें फिल्मों में कोरियोग्राफी के भी ऑफर मिल रहे हैं।
ताबीर हुसैन @ रायपुर. आज 21 साल की ऐसी कलाकार से मिलवा रहे हैं जो देश-दुनिया में परफॉर्म तो कर चुकी हैं अब नई पौध को भी सींचने का काम कर रही हैं। रायपुर में जन्मी और सारंगढ़ में पली-बढ़ी आर्या नंदे ने हाल ही में राजधानी में ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया है। पत्रिका से खास बातचीत में उन्होंने अपना सफरनामा साझा किया। वे कहती हैं कि मैं तीन साल की उम्र से डांस कर रही हूं। डांस की हर विधा में प्रस्तुति दे सकती हूं। लेकिन ओडिसी डांस मेरा पैशन रहा है। इसलिए मैं इसी पर ध्यान दे रही हूं।
जो हूं गुरु की वजह से
माता-पिता के बाद गुरु ने मुझे तराशा और इस काबिल बनाया कि मैं उस मुकाम पर पहुंच सकूं जहां से ओडिसी डांस की नई पीढ़ी तैयार हो सके। मेरे गुरु गजेंद्र कुमार पंडा ने मुझे रास्ता दिखाया और आज भी मुझे एक दिशा दे रहे हैं। बीते साल मैंने खजुराहो डांस फेस्टिल के क्लोसिंग में परफॉर्मेंस दी जो मेरे लिए बड़ी उपलब्धि रही है। मैं कोई भी चीज प्लान नहीं करती हूं। गुरु की आज्ञा से हर काम को अंजाम दिया जिसका नतीजा अच्छा ही मिला। अब यहां के बच्चों को ओडिसी डांस में पारंगत करना मेरी जिम्मेदारी है।
स्टेज की दुनिया अलग होती है
स्टेज की दुनिया अलग ही होती है। गुरुजी कहते हैं कि जो भी रोल प्ले कर रहे हों चाहे दुर्गा हो या शिव। उसे खुद में उतारना होता है तभी उनका रूप हम पर रिफ्लेक्ट होगा। शास्त्रीय संगीत और नृत्य ही ऐसी विधा है जो गुरु-शिष्य परंपरा से चल रही हैं। मैं जो भी कार्यक्रम करती हूं गुरु के आशीर्वाद से ही। अगर वे मौके पर नहीं हैं तो फोन पर बात कर उनसे आशीर्वाद लेती हूं। वैसे हमारी संस्कृति में कुछ नियम भी हैं। जैसे स्टेज पर पहुंचते ही भूमि को प्रणाम करना फिर दर्शकों को नमन करना। गुरु का आशीर्वाद लेने से एक अद्भुत ऊर्जा मिलती है। हमें यह पता नहीं होता कि प्रस्तुति कैसे सफल हो जाती है।
फिल्मी दुनिया में भी योगदान रहेगा
एक सवाल पर कहा कि नृत्य श्रीधारा डांस एकेडमी खोलने का मकसद पैसे कमाना कभी नहीं रहा है। अगर किसी बच्चे में टैलेंट है तो मैं उसे तैयार करने में जी-जान लगा दूंगी। ग्लैमर की दुनिया के सवाल पर कहा कि मेरे पास कई ऑफर आए लेकिन मैं अभी ओडिसी डांस पर फोकस्ड हूं। ऐसा भी नहीं है कि बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहूंगी। करूंगी लेकिन मैं सबसे पहले खुद को ओडिसी नृत्यांगना कहलाना पसंद करूंगी। अब चूंकि सभी फॉम पर डांस करती हूं तो वो फिल्मी दुनिया में भी योगदान रहेगा लेकिन मैंने कोई प्लानिंग नहीं की है।
मैंने कभी कार्टून नहीं देखा
आमतौर पर बच्चे कार्टून देखते हैं लेकिन मेरी मम्मा बताती हैं कि मैंने टीवी पर कभी कार्टून नहीं देखा। जब नर्सरी पर थी तबसे डांस कर रही हूं। भूवनेश्वर जाकर ओडिसी डांस सीखा। छत्तीसगढ़ के सभी महोत्सव, देश के बड़े समारोह के अलावा मलेशिया, सिंगापुर, जापान, दुबई और बहरीन जैसे देशों मेंं प्रस्तुति दी है।
Published on:
26 Feb 2022 12:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
