31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

शराब पीकर निगम की बैठक में आने वाले सहायक निरीक्षक हुए निलंबन

शराब पीकर निगम की बैठक में आने वाले सहायक निरीक्षक हुए निलंबन

Google source verification

दिनेश यदु @ रायपुर. नगर निगम जोन 2 में हुए कार्यो को लेकर जोन अध्यक्ष बंटी होरा ने सोमवार शाम 4 बजे अधिकारी कर्मचारी व वार्ड पार्षदों की समीक्षा बैठक लिया। बैठक में शराब पीकर आने वाले व राशन कार्ड के लिए 50 और 100 वसूलने वाले दो सहायक निरीक्षक संजय पटेल व अभिनव माधव को जोन अध्यक्ष ने तात्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आग्रह निगम आयुक्त से किया है। निगम के अधिकारियों लगभग 2 घंटे चली इस बैठक में बंटी होरा अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर उन पर भड़कते नजर आए अधिकारियों पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर और अपनी कार्यशैली को सुधारने का निर्देश दिया।

जोन 2 अध्यक्ष बंटी होरा ने बताया बैठक में कई तरह की समस्या व शिकायते सामने आई है, जिसका तात्काव प्रभाव से समाधान किया गया। इसमें गरीब परिवारों से राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसों की मांग करने पर सस्पेंड किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए सभी वार्डों में एंटी लारवा का छिड़काव करने कहा गया जो पिछले 2 माह से बंद था एवं प्रत्येक वार्डों में 10 कचरा रिक्शा व डस्टबिन की मांग की गई। विद्युत विभाग से भी बंद पड़ी हुई स्ट्रीट लाइटों की मांग की गई । राजस्व विभाग में संपत्ति कर के मामलों में कमर्शियल की जगह रेजिडेंशियल का टैक्स लिया जा रहा है
एक बड़े शॉपिंग मॉल के द्वारा नाले को पार्टी 8 कर अवैध कब्जा किया गया 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया । नियमितीकरण की आड़ में अवैध निर्माण किए जा रहे रेजिडेंशियल का नक्शा पास कराने कमर्शियल बिल्डिंग कमाई बिल्डिंग बनाई जा रही है, जिससे निगम को राजस्व से लाखों रुपए की हानि हो रही है। ऐसे निर्माण कार्यों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश टीम को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, पार्षद तिलक पटे, अनवर हुसैन एल्डरमैन सुनील भुवाल, मुख्य कार्यपालन अभियंता पीडी धृतलहरे, आशीष शुक्ला, शत्रुहन देशलहरे, कृष्णा राठी, नरेन्द्र नायक अधिकारी मौजूद थे

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़