15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत घासीदास संग्रहालय में होने वाले आयोजनों पर रोक

कोरोना सतर्कता- - महंत घासीदास संग्रहालय में होने वाले आयोजनों पर रोक - संस्कृति संचालनालय में चस्पा की गई सूचना

2 min read
Google source verification
,

महंत घासीदास संग्रहालय में होने वाले आयोजनों पर रोक,महंत घासीदास संग्रहालय में होने वाले आयोजनों पर रोक

रायपुर. कोरोना का खतरा देश में बढ़ता ही जा रहा है, हालांकि अभी छत्तीसगढ़ पूरी तरह से सुरक्षित है। वह इसलिए क्योंकि यहां अहतियातन कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं। अब तो संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय ने सांस्कृतिक आयोजनों को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित करने का नोटिस संचालनालय, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में चस्पा कर दिया है। इसके साथ 6 मार्च को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश की कॉपी भी चस्पा की गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के पत्र का हवाला देते हुए उल्लेख किया है कि 'ऐसे कोई कार्यक्रम जिसमें अनेक जन साधारण एकत्रित हो रहे हों, जन समारोह को वर्तमान में स्थगित रखा जाए।

वायरस फैलने की स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद किया जाए।इस प्रयास से वायरस के फैलने की संभावना को कम किया जा सकता है।Ó हालांकि मार्च में बजट के अभाव में कोई बड़ा सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तावित नहीं था। छोटे आयोजन थे, अब वे भी नहीं होंगे। उधर कई विभागों ने बड़े आयोजन र² किए हैं। वहीं नेता, मंत्रियों, विधायक और सांसदों ने होली मिलन कार्यक्रम इस बार नहीं किए। अभी 38 लोग होम आईसोलेशन में-अब प्रदेश के 44 संदिग्धों में से 41 के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 38 को होम आईसोलेशन पर रखा गया है, जबकि नौ को 28 दिन के कोरन टाइम के बाद होम आईसोलेशन से बाहर कर दिए गए हैं। प्रदेश में एक भी संदिग्ध पॉजीटिव रिपोर्ट नहीं हुआ है।

आयातित खाद्य पदार्थ से कोई खतरा नहीं-

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आयातित खाद्य पदार्थ को सुरक्षित बताया है। समिति ने पशुओं एवं मुर्गे के पके हुए मांस को मानव उपभोग के लिए सुरक्षित बताया है। हालांकि क'चे मांस, अधपके भोजन, फ्रोजन फूड आदि को अ'छे से पकाकर सेवन करने की सलाह दी। क'चे फलों एवं सब्जियों के उपभोग से पूर्व उन्हें अ'छे से धोना चाहिए।

हर स्तर पर तैयारियां हैं। जो भी नए दिशा-निर्देश केंद्र से प्राप्त हो रहे हैं उन पर काम किया जा रहा है। चिंता जैसी कोई स्थिति नहीं है,बस सतर्क रहने की जरुरत है।

निहारिका बारीक, सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग