scriptछत्तीसगढ़ : रायपुर में बर्ड फ्लू की आशंका, पंडरी बस स्टैंड में मिले करीब 20 मरे कबूतर | Bird flu in chhattisgarh : 20 dead pigeon found in Pandri bus stand ra | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ : रायपुर में बर्ड फ्लू की आशंका, पंडरी बस स्टैंड में मिले करीब 20 मरे कबूतर

– इससे पहले छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ी संख्या में मरे कबूतर पाए गए थे जिसके जांच के लिए शव बाहर भेजा गया था।

रायपुरJan 12, 2021 / 11:42 pm

CG Desk

रायपुर में बर्ड फ्लू की आशंका, पंडरी बस स्टैंड में मिले करीब 20 मरे कबूतर

छत्तीसगढ़ : रायपुर में बर्ड फ्लू की आशंका, पंडरी बस स्टैंड में मिले करीब 20 मरे कबूतर

रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत 6 राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का खतरा बढ़ गया है। मंगलवार रात छत्तीसगढ़ की राजधानी के पंडरी बस स्टैंड (Bird Flu in chhattisgarh) के पास 12-15 मरे हुए कबूतर मिले है। जानकारी मिलते ही रायपुर महापौर एजाज ढेबर डॉक्टर्स और सफाई मित्रों के साथ मौके पर पहुंचे। बर्ड फ्लू की आशंका पर मृत पक्षियों का सैंपल वेटनरी डॉक्टर्स की टीम ने लिया। बताया जा रहा है सैंपल जांच के लिए कबूतरों के शव भोपाल भेजे जाएंगे।
अब बर्ड फ्लू मुर्गियों में फैलनी शुरू हो गई है। अब तक सैंकड़ों पक्षियों की मौत (Bird Flu in chhattisgarh) हो चुकी है। हरियाणा के दो पोल्ट्री फार्म (Poultry farm) में संक्रमण के फैलने की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 150 से अधिक पक्षी मृत पाए गए हैं। दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं 11 जिलों के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई। हरियाणा में सैकड़ों मुर्गियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई। यूपी में जगह जगह बर्ड फ्लू के लिए छिड़काव शुरू हो गया है। केरल में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत के बाद अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ : रायपुर में बर्ड फ्लू की आशंका, पंडरी बस स्टैंड में मिले करीब 20 मरे कबूतर

कैसे फैलता है Bird Flu

– विदेशी पक्षियों से
– एक पक्षी से दूसरों में
– संक्रमित पक्षियों के संपर्क से
– संक्रमित पक्षियों को छूने से
– संक्रमित पक्षियों के यूरिन से
– संक्रमित पक्षियों के स्टूल से
– संक्रमित पक्षियों के पंख से
– संक्रमित पक्षियों के लार से
– संक्रमित पक्षियों के जूठन से
– किसी भी संक्रमित सतह से


Bird Flu से बचने के तरीके

– आप संक्रमित पक्षियों से दूर रहें
– मृत पक्षियों के करीब बिल्कल नहीं जाएं
– अंडा-चिकन के इस्तेमाल में हमेशा सावधानी बरतें
– संक्रमण वाले इलाकों में जाने से बचें
– हमेशा मास्क पहन कर बाहर निकलें
– डिस्पोजेबल ग्लव्स पहन कर निकलें
– पॉल्ट्री फार्म में PPE किट पहन कर जाएं
– फुल स्लीव कपड़े पहन कर निकलें
– जूतों को भी डिसइन्फेक्ट करते रहें
– अगर नॉनवेज खाते हैं को इसे अच्छी तरह पकाएं
– बाजार में बने भोजन के बदले घर में बने भोजन को प्राथमिकता दें

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ : रायपुर में बर्ड फ्लू की आशंका, पंडरी बस स्टैंड में मिले करीब 20 मरे कबूतर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो