scriptBulldozer Action in CG: 4 जून के बाद शहर में चलेगा बुलडोजर, जानिए कहां कितनी जमीन कब्जे में | Bulldozer Action in CG: Bulldozer in city after June 4 | Patrika News
रायपुर

Bulldozer Action in CG: 4 जून के बाद शहर में चलेगा बुलडोजर, जानिए कहां कितनी जमीन कब्जे में

Bulldozer Action in CG: चार साल पहले जिले के सभी पटवारियों और आरआई से उनके इलाकों में सर्वे करवा कर रिपोर्ट मांगी गई थी।

रायपुरMay 31, 2024 / 11:41 am

Kanakdurga jha

Bulldozer Action in CG
Bulldozer Action in CG: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर फिर से जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। लेकिन प्रशासन उस सूची को भूल गया है, जिसमें सर्वे कराकर तकरीबन 232 एकड़ शासकीय जमीन पर कब्जे का खुलासा हुआ था। चार साल पहले जिले के सभी पटवारियों और आरआई से उनके इलाकों में सर्वे करवा कर रिपोर्ट मांगी गई थी।
रिपोर्ट आई भी, जिसमें 200 जगहों पर 340 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जे को चिन्हांकित कर लाल झंडा व बोर्ड जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया था। अब जमीन पर फिर से कब्जे हो गए हैं। कई जगहों से रातों रात बोर्ड गायब कर दिया गया है। तत्कालीन कलेक्टर एस. भारतीदासन के निर्देश पर पटवारी, आरआई और तहसीलदारों के अमले ने तीन माह तक रायपुर का ब्योरा तैयार किया था। अब राजस्व मंत्री के निर्देश पर फिर सर्वे किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Bulldozer Action in CG: एक्शन मोड में राजस्व मंत्री वर्मा, 5 जून के बाद छत्तीसगढ़ में चलेगा बुलडोजर

Bulldozer Action in CG: कहां कितनी जमीन कब्जे में

प्राइम लोकेशन वाली जो जमीन कब्जे में है, उसमें दलदल सिवनी में 31 लोग, भाठागांव में 34, मठपुरैना में 49, डूंडा में 43 और बोरियाखुर्द में 33 लोगोें का कब्जा मिला था।

यहां हुआ भी हुआ था सर्वे

सर्वे रायपुर के अलावा बिरगांव नगर निगम और माना कैंप (यह भी राजधानी का हिस्सा), राजधानी के नजदीक कूंरा, तिल्दा और खरोरा में भी किया गया और वहां भी कब्जेधारियों के नाम सार्वजनिक किए गए थे।

केस-1

हाउसिंग बोर्ड द्वारा आवेदन दिया गया था कि ग्राम दोंदेखुर्द पटवारी हल्का क्रमांक 13 के खसरा क्रमांक 220/2, 220/3 रकबा क्रमश: 4.0765, 3.9932 हेक्टेयर भूमि 30 साल पहले हाउसिंग बोर्ड को आवंटित की गई थी। अभी यह भूमि राजस्व रिकार्ड में हाउसिंग बोर्ड के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि के भाग पर गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर दुकान का निर्माण किया गया। कार्रवाई अब तक नहीं हुई।

केस-2

चौरसिया कालोनी और भैरव नगर में भू- माफियाओं ने बंद पड़ी गिट्टी खदानों के गडढों को पाटकर धड़ल्ले से प्लाॅटिंग कर लिया है। सरकारी गिट्टी खदानों को पाट कर हल्का नंबर 61 के खसरा नंबर 201/1 जिसमें सरकारी खदान और शासकीय भूमि है। भू-माफियाओं ने बड़ी बिल्डिंग और गोदाम बना दिया। कलेक्टर ने उक्त खसरा को ब्लॉक कर दिया था।

Bulldozer Action in CG: यहां चिन्हांकित की गई थी जमीन

  1. वीडब्ल्यू केन्यॉन के पास 1.603
  2. छेरीखेड़ी रायपुर ग्रीन के पास 3.007
  3. डीडी नगर डंगनिया के पास 4.405
  4. धान खरीदी केंद्र बोरियाखुर्द 2.835
  5. रामकृष्ण हॉस्पिटल के पास 1.057
  6. होलीक्राॅस कांपा स्कूल के पास 1.420
  7. रिंग रोड नंबर 3 पर 1.440
  8. हाईस्कूल परिसर डूंडा 6.374
  9. कन्या आश्रम उरला अभनपुर 0.801
  10. कन्या छात्रावास धरसींवा 2.000
  11. पं. शुक्ल कॉलेज धरसींवा 3.949
  12. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग 0.910
  13. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरगांव 4.000
  14. शा. कालेज नायकबांधा अभनपुर 6.032
जिन लोगों ने सरकारी और निगम की जमीन पर कब्जे कर रखे हैं, उनकी सूची तैयार कर कब्जा हटाया गया था। ऐसे लोगों के खिलाफ पहले एफआईआर करवाया जाएगा, जिन्होंने दोबारा कब्जा कर लिया है।
  • डॉ. गौरव सिंह, कलेक्टर, रायपुर

Hindi News/ Raipur / Bulldozer Action in CG: 4 जून के बाद शहर में चलेगा बुलडोजर, जानिए कहां कितनी जमीन कब्जे में

ट्रेंडिंग वीडियो