रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : भाजपा को करना पड़ सकता है सामाजिक विरोध का सामना, देखें रिपोर्ट

CG Assembly election 2023 : सिंधी, पंजाबी और गुजराती समाज के किसी भी व्यक्ति को अभी तक किसी भी सीट से टिकट नहीं दिया गया है..

2 min read
Oct 12, 2023

रायपुर। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। भाजपा टिकट वितरण में सामाजिक, आर्थिक और जातीय समीकरण के आधार पर टिकट देने की बात रही है। लेकिन सिंधी, पंजाबी और गुजराती समाज के किसी भी व्यक्ति को अभी तक किसी भी सीट से टिकट नहीं दिया गया है। इसे लेकर इन तीनों समाज के लोगों में भारी विरोध है।

सबसे ज्यादा विरोध सिंधी समाज के लोग कर रहे हैं। समाज के पदाधिकारी समाज के लोगों की बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराने शीघ्र भाजपा के बड़े नेताओं से मिलने वाले भी हैं। इसी तरह पंजाबी समाज ने भाजपा से छह टिकट की मांग थी। लेकिन एक भी टिकट नहीं दिया। इसलिए ये लोग भी अब बैठक कर सामाजिक निर्णय लेने वाले हैं।

अभी भी टिकट की आस
तीनों समाज के लोगों को अभी भाजपा से आस है कि पांच बची सीटों में से कोई सीट पर उनके समाज के जो उस क्षेत्र से दावेदारी की है, उनको टिकट मिल जाए, तो समाज के लोगों की नाराजगी दूर हो जाए।
प्रदेश में किस समाज के कितने वोटर
सिंधी समाज - 6 लाख लगभग।
पंजाबी समाज - 2 लाख लगभग ।
गुजराती समाज - 60 हजार लगभग ।
प्रमुख शहरों में कहां कितने वोटर

सिंधी समाज
रायपुर - 38 हजार
बिलासपुर - 19 हजार
दुर्ग - 7 हजार पांच सौ
भिलाई - 5 हजार
राजनांदगांव - 6 हजार
बलौदा बाजार - 6 हजार पांच सौ
भाटापारा - 8 हजार
बिल्हा - 5 हजार
रायगढ़ - 4 हजार
कोरबा- 4 हजार पांच सौ
धमतरी - 11 हजार

पंजाबी समाज
रायपुर - 28 हजार
बिलासपुर - 12 हजार
धमतरी - 5 हजार
राजनांदगांव - 3 हजार
भिलाई - 12 हजार
रायगढ़ - 4 हजार
कोरबा - 8 हजार
बिल्हा - 3 हजार
भाटापारा - 700

गुजराती समाज
रायपुर - 34 हजार
बिलासपुर - 5 हजार
दुर्ग - 1900
भिलाई - 4 हजार
कोरबा - 1200
धमतरी - 2100
राजनांदगांव - 2500
भाटापारा - 700
कुम्हारी - 7 हजार
जगदलपुर - 100
कोंडगांव - 500
राजिम- 700

Published on:
12 Oct 2023 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर