scriptNGO हॉस्टल में हुए दुष्कर्म की जांच अब करेगा ये विभाग, यदि सामने आई संस्था की गलती तो… | CG Govt. stop funding of NGO after rape with mentally challenged girl | Patrika News
रायपुर

NGO हॉस्टल में हुए दुष्कर्म की जांच अब करेगा ये विभाग, यदि सामने आई संस्था की गलती तो…

मानसिक रूप से कमजोर युवती से दुष्कर्म के मामले की जांच अब समाज कल्याण विभाग की टीम भी करेगी।

रायपुरJan 16, 2019 / 12:59 pm

Deepak Sahu

rape in NGO

NGO हॉस्टल में हुए दुष्कर्म की जांच अब करेगा ये विभाग, यदि सामने आई संस्था की गलती तो…

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि आरोपी घटना से इनकार कर रहा है, लेकिन पूछताछ की जा रही है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीडि़ता की मेडिकल जांच रिपोर्ट भी अब तक नहीं आई है। न ही पुलिस ने हॉस्टल संचालकों का बयान दर्ज किया है। जबकि पीडि़ता के पिता ने छात्रावास संचालक पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

समाज कल्याण विभाग के सचिव एमिल लकरा ने बताया कि संस्था की जांच के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट में संस्था की संलिप्तता या लापरवाही सामने आती है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। अभी तात्कालिक कार्रवाई करते हुए अनुदान देने पर रोक लगा दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो