scriptChhattisgarh IPS Transfer: छत्‍तीसगढ़ में चार IPS अफसरों के तबादले, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट | cg IPS Transfer list: Four IPS officers transferred in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh IPS Transfer: छत्‍तीसगढ़ में चार IPS अफसरों के तबादले, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh IPS Transfer List: जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें पारुल माथुर, प्रखर पांडेय, राजेश कुकरेजा और आशुतोष सिंह शामिल हैं।

रायपुरFeb 08, 2023 / 02:25 pm

CG Desk

Chhattisgarh IPS Transfer

Chhattisgarh IPS Transfer

Chhattisgarh IPS Transfer List: छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है। आशुतोष सिंह को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का नया SP बनाये गए है। वहीं राजेश कुकरेजा को एसपी सारंगढ़ बिलाईगढ़ से भिलाई बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। उसी तरह पारुल मथुरा सरगुजा रेंज की उप पुलिस महानिरीक्षक होंगी। वहीं प्रखर पांडेय पुलिस अधीक्षक मुख्‍यमंत्री सुरक्षा रायपुर से रायपुर एसीबी में डीआईजी बनाए गए हैं।

Chhattisgarh IPS Transfer: छत्‍तीसगढ़ में चार IPS अफसरों के तबादले, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
अन्य खबरें
जनगणना के लिए डिजिटल मानचित्र भेजने में 55 निकाय फिसड्डी
रायपुर. आने वाले दिनों में होने वाली जनगणना के लिए प्रदेश के सभी निकायों को वार्डों का डिजिटल मानचित्र भेजने को कहा था, लेकिन इसमें से अब तक 115 निकायों ने वार्डों का डिजिटल मानचित्र ही भेजा है। जबकि 55 निकायों ने अभी जनगणना निदेशालय को जानकारी ही नहीं भेजी है। इन निकायों को फिर से स्मरण पत्र जारी कर तत्काल डिजिटल मानचित्र भेजने को कहा गया है। ताकि जनगणना की आगे की प्रक्रिया शुरू करने में आसानी हो।
इन प्रमुख निकायों ने भी नहीं भेजा
जनगणना निदेशालय को प्रदेश के कुछ प्रमुख निकायों ने भी निकाय का डिजिटल मानचित्र नहीं भेजा है। जिसमें नगर निगम रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा महासमुंद अंबिकापुर, कोरबा, जशपुर सहित अन्य निकाय शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो