scriptसीजी पीएससी 2023: इस साल भी डीएसपी का पद नहीं | CG PSC 2023: No post of DSP this year also | Patrika News
रायपुर

सीजी पीएससी 2023: इस साल भी डीएसपी का पद नहीं

आवेदन 1 दिसंबर से, प्री एग्जाम 11 फरवरी को

रायपुरNov 26, 2023 / 11:24 pm

Tabir Hussain

सीजी पीएससी २०२३: इस साल भी डीएसपी का पद नहीं

सीजी पीएससी २०२३: इस साल भी डीएसपी का पद नहीं,सीजी पीएससी २०२३: इस साल भी डीएसपी का पद नहीं,सीजी पीएससी २०२३: इस साल भी डीएसपी का पद नहीं

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी)ने 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल 242 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। खास बात ये है कि इस साल भी डीएसपी का एक भी पद नहीं हैं। इससे पहले 2021 में 30 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। परीक्षा के लिए आवेदन एक दिसंबर से शुरू जाएंगे। अप्लाई की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 है। कुल पदों में 94 पद अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है वहीं अनुसूचित जाति के लिए 35, अनुसूचित जनजाति के लिए 83 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 30 पद आरक्षित किया गया है।

डिप्टी कलेक्टर के 8 पद

एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे और दोपहर 3बजे से शाम 5 बजे तक होगी। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। कुल पदों में राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 वित्त सेवा अधिकारी के 6, आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग सहायक संचालक के 10 , बाल विकास परियोजना अधिकारी के 7, नायब तहसीलदार के42, लेखा सेवा के 23, जेल अधीक्षक के 6 समेत अन्य विभागों के लिए भी पद निर्धारित किये गए हैं।

कैसे होगा सेलेक्शन

सीजीपीएससी पीसीएस एग्जाम तान हिस्सों में होगा – प्री, मेन्स और इंटरव्यू। एक राउंड को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स ही अगले राउंड में शामिल होंगे। तीनों चरण सफलतापूर्वक पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा।

ये हैं जरूरी तारीखें

11 फरवरी 2023 को प्री की परीक्षा संभावित – मुख्य परीक्षा 13,14,15 ,16 जून 2024 को संभावित – परीक्षा के लिए 1 दिसंबर से भरे जाएंगे फार्म – 30 दिसंबर 2023 तक फार्म जमा करने की अंतिम तिथि -242 पदों के लिए होगी राज्य सेवा परीक्षा , राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए 8 पद

डीएसपी की संख्या ओवर, इसलिए नहीं निकाली पोस्ट

नोटिफिकेशन में जिस बात से युवा चौंके, उसमें डीएसपी का पोस्ट है। क्योंकि दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि डीएसपी के लिए पोस्ट नहीं निकाली गई है। ऐसे में इसकी तैयारी करने वाले युवा निराश नजर आए। दरअसल, सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी करने वाले ज्यादातर युवा डीएसपी के लिए भी तैयारी करते हैं। पुलिस अधिकारियों से चर्चा करने पर पता चला कि राज्य में डीएसपी की संख्या ओवर हो गई है। एक अधिकारी ने कहा कि इतने डीएसपी हो गए हैं कि हमें जूनियर्स के चेहरे तक याद नहीं।

पिछले चार साल में डीएसपी पोस्ट का स्टेटस

2019-30,2020-6, 2021-30, 2022-00, 2023-00

Hindi News/ Raipur / सीजी पीएससी 2023: इस साल भी डीएसपी का पद नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो