रायपुर

Weather Update : अगले 5 दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

CG Weather Update : इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर भी रहेगा। वही मंगलवार से कई जिलों में अगले 5 दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना है।

रायपुरMay 23, 2023 / 03:18 pm

चंदू निर्मलकर

Weather Update : अगले 5 दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

रायपुर. CG Weather Update : प्रदेश में 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है, जिसका प्रभाव 8 जून तक इसका प्रभाव रहेगा। इस दौरान तेज गर्मी रहेगी। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर भी रहेगा। वही मंगलवार से कई जिलों में अगले 5 दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना है। ज्यादातर हिस्सों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी गरीबरथ एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

हवा चलने की चेतावनी

CG Weather Update : कुछ स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, एक द्रोणिका हवा की अनियमित गति विदर्भ से तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है। प्रदेश में नमी युक्त हवाओं का आगमन जारी है। इनके प्रभाव से प्रदेश में 23 मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।
यह भी पढ़ें : घरों से अब निकलने लगे 2 हजार के नोट, खपाने लोगों में मची होड़, इधर बैंकों में की ये व्यवस्था

दोपहर में तप रहा शहर
CG Weather Update : शहर में पिछले पांच दिन से तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच चढ़ और उतर रहा है। दिन में लोग कालोनियों व घरों से बाहर अति जरूरी काम होने पर ही निकल रहे हैं। दोपहर में गर्म हवा के थपेड़े राहगीरों को झुलसाने लगे हैं। गर्मी से बचने के लिए गमछा, छतरी, शरबत, गन्ने का रस, बर्फ का गोला का सहारा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हड़ताल के बहाने फैमली टूर पर पटवारी, कोई शिमला, मनाली तो कोई उत्तराखंड में कर रहा सैर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.