scriptकई स्पेशल ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल | Changes in timing of many special trains learn new schedule | Patrika News
रायपुर

कई स्पेशल ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल

रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों की समयसारिणी में आंशिक बदलाव किया है।

रायपुरDec 10, 2020 / 01:50 pm

Bhawna Chaudhary

Good news: Railways run four special trains for passengers

Good news: Railways run four special trains for passengers

रायपुर. रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों की समयसारिणी में आंशिक बदलाव किया है। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गाड़ी संख्या 02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 15 से 29 दिसम्बर तक चलेगी । इस गाड़ी में 2 एसी थ्री, 1 एसी टू, 8 स्लीपर, 2 एसएलआर एवं 6 सामान्य सहित कुल 19 कोच होंगे।

यह ट्रेन विशाखापट्टनम से सुबह 5 बजे चलकर रायपुर स्टेशन में शाम 8.75 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट रुककर रवाना होगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 02857 विशाखापट्टनमदृ लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक रविवार को 13 से 27 दिसंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें

हाथी ने ढहाई घर की दीवार, सो रही महिला की मलबे में दब कर मौत

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अंबाला तक : किसान आन्दोलन के कारण बुधवार को कोरबा से रवाना हुई छत्तीसगढ़ स्पेशल ट्रेन को अंबाला रेलवे स्टेशन में ही समाप्त कर दिया गया। यह गाड़ी अंबाला रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। इसी तरह 11 दिसम्बर को अमृतसर से छूटने वाली ट्रेन अंबाला से चलेगी।

Home / Raipur / कई स्पेशल ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो