scriptदिल्ली भी पीछे छूटी: 1 से 2 लाख कोरोना संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ से कम एक्टिव केस | Chhattisgarh active cases states 1 to 2 lakh corona infected patients | Patrika News
रायपुर

दिल्ली भी पीछे छूटी: 1 से 2 लाख कोरोना संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ से कम एक्टिव केस

ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 50 प्रतिशत से नीचे जा पहुंची है, मृत्युदर 0.827 प्रतिशत है और सितंबर में 2600 मरीज प्रतिदिन की दर से संक्रमण बढ़ रहा है।

रायपुरSep 18, 2020 / 09:38 am

Bhawna Chaudhary

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात दिन व दिन बिगड़ते चले जा रहे हैं। ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 50 प्रतिशत से नीचे जा पहुंची है, मृत्युदर 0.827 प्रतिशत है और सितंबर में 2600 मरीज प्रतिदिन की दर से संक्रमण बढ़ रहा है। इन आंकड़ों से मुसीबत कम होती नहीं दिख रही। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या उन राज्यों में सर्वाधिक जा पहुंची है, जहां 1 लाख से 2 लाख तक लोग संक्रमित पाए गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ से कम संक्रमित मरीज हैं। हर दिन बढ़ती एक्टिव मरीजों की संख्या और एक-एक मौत सरकार पर भारी पड़ रही है।

‘पत्रिका’ पड़ताल में सामने आया कि आबादी के हिसाब से बड़े राज्यों ने शुरुआत से ही ऐसी रणनीति पर काम किया कि आज उन राज्यों का रिकवरी रेट 70 से 80 प्रतिशत के बीच जा पहुंचा है, यानी एक्टिव मरीज कम रह गए हैं। छत्तीसगढ़ के साथ इसका उल्टा है। यहां पहले रिकवरी रेट 78.2 प्रतिशत तक जा पहुंचा था, अब आधा रह गया है। कहीं न कहीं संक्रमण को रोकने की रणनीति फेल हुई है। एक समय तो ऐसा भी था कि राज्य को कोरोना फ्री घोषित होने की चर्चा भी शुरू हो चुकी थी। आज प्रदेश में 37 हजार से अधिक एक्टिव मरीज हैं।

अकेले राजधानी रायपुर में 12 हजार। आज स्थिति यह है कि जांच करवाने वाला हर 7वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। इन कारणों से बढ़ा संक्रमणः मजदूरों की वापसी। रूस, किर्गिस्तान और अन्य देशों से लौटने वाले मरीजों के होटल में क्वारंटाइन होने, संक्रमित पाए जाने और फिर बड़ी संख्या में होटल स्टाफ का संक्रमित होना। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में, अस्पताल में मौजूद वायरस से संक्रमित होना। फेरीवालों से मंगलबाजार जैसा हॉट स्पॉट बनना, जहां 140 से अधिक लोग संक्रमित मिले। इन सभी कोरोना महामारी अधिनियमों का पालन नहीं किया, लापरवाही बरती और संक्रमण फैलता चला गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो