scriptव्यापम ने जारी किया परीक्षा परिणाम, रायपुर के छात्रों ने किया टॉप | chhattisgarh Vypam release Tracer exam result | Patrika News

व्यापम ने जारी किया परीक्षा परिणाम, रायपुर के छात्रों ने किया टॉप

locationरायपुरPublished: Oct 10, 2019 10:17:41 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

CG Vyapam Result: घोषित परीक्षा का परिणाम परीक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट पर अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते है। व्यापम के सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश के प्रस्ताव पर व्यापम ने 24 मई 2019 को परीक्षा का आयोजन किया था।

व्यापम ने जारी किया परीक्षा परिणाम, रायपुर के छात्रों ने किया टॉप

व्यापम ने जारी किया परीक्षा परिणाम, रायपुर के छात्रों ने किया टॉप

रायपुर. CG Vyapam Result: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश के प्रस्ताव पर अनुरेखक (ट्रेसर) के रिक्त पदों पर ऑनलाइन संयुक्त भर्ती परीक्षा व्यापम ने 24 मई 2019 को लिया था। परीक्षा का अंतिरम उत्तर और परीक्षा परीणाम को गुरूवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने घोषित किया है।

शर्मनाक: बेटे ने पिता की लाश को टायर और मिटटी के तेल से जलाया, ये है वजह

घोषित परीक्षा का परिणाम परीक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट पर अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते है। व्यापम के सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश के प्रस्ताव पर व्यापम ने 24 मई 2019 को परीक्षा का आयोजन किया था।

खाकी हुई दागदार: विसर्जन से लौट रही महिला से आरक्षक ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार

4 जुलाई को व्यापम की वेबसाइट पर मॉडल आंसर जारी किया गया और 9 जुलाई 2019 तक सप्रमाण दावा/आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी निर्धारित की गई थी। अभ्यार्थियों की दावा आपत्ति का विषय विशेषज्ञों ने अवलोकन किया और गुरूवार को परिणाम जारी किया।

साथ जी तो नहीं सके तो लगाया मौत को गले, घर वालों कहा- पता ही नहीं था की दोनों करते थे एक दूसरे से प्यार

टॉप 10 में ये छात्र शामिल

रायपुर निवासी सतीश पटेल, राहुल सिंह, अमित साहा, उमेश कुमार भोऊमाना, आशीष कुमार, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, हेमंत कुमार केसरवानी, डागेश्वर कुमार कर्ष, विकास नारायण और हिमांशी साहू।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो