scriptसरकार का अहम फैसला: छत्तीसगढ़ में भगवान राम के गुजरे 51 स्थानों पर बनेगा पर्यटन स्थल, अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी | CM Bhupesh cabinet decided to build 51 Tourist place of Lord Ram | Patrika News
रायपुर

सरकार का अहम फैसला: छत्तीसगढ़ में भगवान राम के गुजरे 51 स्थानों पर बनेगा पर्यटन स्थल, अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी

राम वनपथ गमन को पर्यटन परिपथ के तौर किया जाएगा विकसित, पहले चरण के लिए 8 स्थान किए गए चिन्हित।

रायपुरNov 21, 2019 / 04:50 pm

CG Desk

सरकार का अहम फैसला: छत्तीसगढ़ में भगवान राम के गुजरे 51 स्थानों पर बनेगा पर्यटन स्थल, अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी

सरकार का अहम फैसला: छत्तीसगढ़ में भगवान राम के गुजरे 51 स्थानों पर बनेगा पर्यटन स्थल, अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी

रायपुर। विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू होने पूर्व आज भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी दी है। सरकार ने यह भी तय किया है कि 25 नवंबर को सत्र की शुरुआत वाले दिन अनुपूरक बजट लाई जाएगी।
वहीं कैबिनेट जो सबसे अहम फैसला हुआ है वो है राम वनपथ गमन को लेकर है। भूपेश सरकार ने तय है कि छत्तीसगढ़ में जिन स्थानों से भगवान राम गुजरे हैं उसे पर्यटन परिपथ के तौर पर विकसित किया जाएगा। पहले चरण के लिए 8 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। शुभारंभ चंद्रखुरी में माता कौश्लया मंदिर स्थल का विकास कार्यों के साथ होगा।
मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राम छत्तीसगढ़ के कण-कण में हैं, जन-जन में हैं। राम ने छत्तीसगढ़ में अपने वनवास के 10 वर्ष गुजारे हैं। हम पहले चरण में 8 स्थानों को विकसित करेंगे। कुल 51 स्थानों को विकसित किया जाएगा।

Home / Raipur / सरकार का अहम फैसला: छत्तीसगढ़ में भगवान राम के गुजरे 51 स्थानों पर बनेगा पर्यटन स्थल, अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो