scriptभूपेश बोले-जीएसटी क्षतिपूर्ति के कर्ज का केंद्र खुद ही करे भुगतान, नये प्रस्ताव पर सहमत नहीं छत्तीसगढ़ सरकार | cm bhupesh said that central govt to pay GST compensation loan itself | Patrika News
रायपुर

भूपेश बोले-जीएसटी क्षतिपूर्ति के कर्ज का केंद्र खुद ही करे भुगतान, नये प्रस्ताव पर सहमत नहीं छत्तीसगढ़ सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था, अगले पांच वर्षों तक उत्पादक राज्यों के घाटे की क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार करेगी। केंद्र सरकार ने सेस लगाया। उसी से राशि मिलती रहनी थी। लेकिन सच यह है, पिछले 6 महीनों से हमे ढेला भी नहीं मिला।

रायपुरOct 18, 2020 / 11:10 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. जीएसटी क्षतिपूर्ति के एवज में कर्ज लेकर राज्यों के दावों का भुगतान मामले में केंद्र सरकार के नये प्रस्ताव से भी राज्य सरकार पूरी तरह सहमत नहीं दिख रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा, क्षतिपूर्ति के लिए सेस केंद्र सरकार ले रही है तो कर्ज भी वह ही पटाए। मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए पटना रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था, अगले पांच वर्षों तक उत्पादक राज्यों के घाटे की क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार करेगी। केंद्र सरकार ने सेस लगाया। उसी से राशि मिलती रहनी थी। लेकिन सच यह है, पिछले 6 महीनों से हमे ढेला भी नहीं मिला।

भूपेश के बनाए चक्रव्यूह में फंस गए अमित,16 को ही हो चूका था नामांकन निरस्त करने का आदेश लेकिन 17 को आया बाहर

अभी तक हमें 4 हजार करोड़ रुपए मिल जाना था, जो नहीं मिला है। हमने यही आग्रह किया था, जब लोन लेना है और पटाना आप को ही है तो आप ही लोन लीजिए। देर से ही सही स्वीकार तो किए हैं। लोन को पटाने का काम भी उन्हीें को करना चाहिए।

यह है केंद्र का नया प्रस्ताव

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों खुद ही एक लाख 10 हजार करोड़ का कर्ज लेकर राज्यों को देने का प्रस्ताव दिया था। उसमें कहा गया था, कर्ज केंद्र सरकार लेगी लेकिन यह दिखेगा राज्यों के खाते में। राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर दूसरे गैर एनडीए शासित राज्यों से बातचीत कर रही है, ताकि किसी फैसले पर पहुंचा जा सके।

Home / Raipur / भूपेश बोले-जीएसटी क्षतिपूर्ति के कर्ज का केंद्र खुद ही करे भुगतान, नये प्रस्ताव पर सहमत नहीं छत्तीसगढ़ सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो