scriptछत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों का हंगामा, कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया के समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन | Congress leader Shiv Dahariya supporters protest at Rajiv bhawan | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों का हंगामा, कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया के समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंच गए और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

रायपुरAug 25, 2018 / 11:59 am

Ashish Gupta

Congress Latest News

छत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों का हंगामा, शिव डहरिया के समर्थन किया शक्ति प्रदर्शन

रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी सामने आई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंच गए और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस नेता पीआर खुंटे पर पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें संगठन से बर्खास्त करने की मांग की।
ये भी पढ़ें: अटल की अस्थि कलश यात्रा में मंत्री-नेताओं की हंसी-ठिठोली की गूंज पहुंची दिल्ली तक

दरअसल, बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता आज सुबह छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के दौरान राजीव भवन पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने शिव डहरिया के समर्थन में नारेबाजी की और पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने की मांग की। नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के अंदर कुछ लोग शिव डहरिया के खिलाफ अनर्गल बातें कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगााया कि खुंटे कांग्रेस कार्यकर्ता को उकसा कर पार्टी के खिलाफ अनुशासनह के खिलाफ कार्य कर रहे हैं।
Congress Latest News
इससे पहले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई। इस दौरान 90 विधानसभा समन्वयकों की सिफारिशों वाली रिपोर्ट को लेकर चर्चा हुई। बैठक में एआइसीसी के महासचिव प्रशासन और सांसद मोतीलाल वोरा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरण दास महंत, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में किस्मत आजमा सकता है यह कलेक्टर, ये है बड़ी वजह

बैठक में प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया को भी शामिल होना था, लेकिन पांव में मोच के कारण आना टल गया है। कमेटी के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता, सदस्य अश्विन कोटवार और रोहित चौधरी, भूपेश बघेल व टीएस सिंहदेव चर्चा कर जीतने वाले चेहरों को पहचानने की कोशिश करेंगे। 90 विधानसभा समन्वयकों ने सिफारिशों वाली रिपोर्ट गुरुवार को पार्टी को सौंप दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो