25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल की अस्थि कलश यात्रा में मंत्री-नेताओं की हंसी-ठिठोली की गूंज पहुंची दिल्ली तक

सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं इन असहज कृत्यों की शिकायत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच गई हैं

3 min read
Google source verification
bjp minister

अटल की अस्थि कलश यात्रा में मंत्री-नेताओं की हंसी-ठिठोली की गूंज पहुंची दिल्ली तक

रायपुर. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में सरकार के मंत्रियों और भाजपा के नेताओं की हंसी के ठहाके और ठिठोली करती हुईं कई तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं इन असहज कृत्यों की शिकायत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच गई हैं। कुछ लोगों ने इन तस्वीरों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के टिवट्र एकाअंट से भी टैग कर दिया है।

बुधवार को राजधानी में दिवंगत प्रधानमंत्री की अस्थियां पहुंचने के बाद एकात्म परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि देकर जिलाध्यक्षों को कलश दिया जा रहा था। इसी बीच मंच पर बैठे प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ठहाके मारकर हंस रहे थे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चंद्राकर के कान में कुछ कहा, दोनों जोर-जोर से हंसने लगे। उनके बगल में भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, सांसद रमेश बैस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बैठे हुए थे। कौशिक ने हंस रहे चंद्राकर का हाथ पकडक़र रोकने की कोशिश की और कैमरों की ओर ध्यान दिलाया, तब जाकर दोनों रुके। उसके बाद आनन-फानन में गंभीर होने का अभिनय करने लगे।

इससे पहले रायपुर पहुंचने पर अस्थि कलश यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, सांसद सरोज पांडेय और अन्य नेतागण आपस में हंसी ठिठोली करते रहे। इधर श्रद्धांजलि सभा के दौरान अस्थियां लेने मंच पर आए श्रम एव युवा कल्याण मंत्री भैयालाल राजवाड़े और संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले कलश के साथ हंसते हुए पोज देते नजर आए। इस हंसी से हुई किरकिरी के बाद अब पार्टी ने चुप्पी ओढ़ रखी है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सरोज पांडे, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर आपस में हंसी-ठिठौली करते रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने कहा कि इन दृश्यों को देखकर मैं बेहद दुखी और और व्यथित महसूस कर रही हूं। भाजपा उनको सम्मान देने का नाटक कर रही है। ऐसा केवल वोट बटोरने के लिए किया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने कहना चाहती हूं कि आप वाजपेयी जी का सम्मान नहीं कर सकते तो उनका अपमान तो मत करिए।

कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस वक्त हंसी का वीडियो शूट किया गया, कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ था। हम सब अटल जी की स्मृतियों की ही चर्चा कर रहे थे। इसे मुद्दा बनाना खेदपूर्ण है।

नेता कांग्रेस विधायक दल टीएस सिंहदेव ने कहा कि श्रद्धांजलि के मौके पर ऐसी हंसी बेहद अशोभनीय है। यह इस बात तो दर्शाता है कि भाजपा नेताओं की अटल जी के प्रति मानसिकता क्या है। श्रद्धांजलि और यात्राएं शुरू हुईं, लेकिन इन दृश्यों ने अटल जी के प्रति भाजपा की गंभीरता जनता के सामने रख दिया।

रायगढ़ में भाजपा नेताओं ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थि कलश ऐसा उठाया जैसे विश्वकप उठा रहे होंं। जिला पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, जिला भाजयुमो अध्यक्ष विकास केडिया, पूर्व जिला भाजपा महामंत्री गुरुपाल भल्ला, समेत इन नेताओं की हंसती तस्वीरों से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।

इधर प्रशासन पर भी भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होने की शिकायत आई है। बस्तर जनपद पंचायत के सीइओ ने बाकायदा परिपत्र जारी कर ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों को अस्थि कलश यात्रा का प्रचार-प्रसार करने और लोगों को शामिल कराने का निर्देश दिया है।