10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मोतीलाल वोरा ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद मोतीलाल वोरा शुक्रवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे।

Google source verification

रायपुर. कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद मोतीलाल वोरा शुक्रवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान मोतीलाल वोरा ने देश में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे कीमतों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि 2014 में जब यूपीए की सरकार थी उस वक्त पेट्रोल के दाम 44 रुपए और डीजल के दाम करीब 42 रुपए थे। आज साढ़े चार साल बाद डीजल और पेट्रोल के दामों में करीब 30 रुपए की तेजी आ गई है। वोरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने टैक्स के नाम पर जनता के 11 लाख करोड़ रुपए रख लिए।

कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आगामी 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया है। कांग्रेस ने इस बंद में आम लोगों से शामिल होने का आग्रह किया है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे।