7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज आएंगे छत्तीसगढ़, निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर कवायद तेज

- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे छत्तीसगढ़- संगठन और निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर कवायद तेज

less than 1 minute read
Google source verification
हाथरस कांड के आरोपियों से भाजपा सांसद और चेयरमैन की मुलाकात पर कांग्रेस ने दिखाया आइना, कहा- यह है इनका असली चेहरा

हाथरस कांड के आरोपियों से भाजपा सांसद और चेयरमैन की मुलाकात पर कांग्रेस ने दिखाया आइना, कहा- यह है इनका असली चेहरा

रायपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) 5 फरवरी को 3 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके दौरे के साथ ही संगठन और निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर कवायद तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो जिला पदाधिकारियों की घोषणा एक-दो दिन में हो जाएगी। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों और निगम-मंडलों की नियुक्तियां होंगी।

बिलासपुर से प्रयागराज, जबलपुर व भोपाल की फ्लाइट जल्द, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

तय कार्यक्रम के मुताबिक पुनिया 5 फरवरी को नियमित विमान सेवा द्वारा शाम 4.50 बजे रायपुर पहुंचकर शाम 5.30 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक लेंगे। इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालातों पर विस्तार से चर्चा होगी। 6 फरवरी को पुनिया सुबह 11 बजे से जिला प्रभारी पदाधिकारियों एवं जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे।

एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, इतने रुपए बढ़ गए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

इसके बाद वे शाम 5 बजे सोशल मीडिया एवं संचार विभाग के बैठक लेंगे। 7 फरवरी पुनिया पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेकर शाम 5.30 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।