scriptकोरोना कोहराम : 100 में 28 लोग मिल रहे पॉजिटिव | Corona Kohram: 28 people getting positive in 100 | Patrika News
रायपुर

कोरोना कोहराम : 100 में 28 लोग मिल रहे पॉजिटिव

रायपुर- 3797 मरीज, मौतें 42, दुर्ग 2272 मरीज, मौतें 23 कुल संक्रमित- 432776
प्रदेश में अब तक
एक्टिव- 85860डिस्चार्ज- 342139
मौतें- 4777टेस्ट- 50,156

रायपुरApr 11, 2021 / 12:47 am

ramendra singh

कोरोना कोहराम : 100 में 28 लोग मिल रहे पॉजिटिव

कोरोना कोहराम : 100 में 28 लोग मिल रहे पॉजिटिव

रायपुर . प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी किया गया आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया कि अब संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है, क्योंकि एक दिन में 14098 मरीज, वह भी 3 करोड़ की आबादी वाले राज्य में मिलने का अनुमान किसी ने नहीं लगाया था। इतनी आबादी वाले किसी भी राज्य में संक्रमण की रफ्तार इतनी नहीं। शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना ग्रोथ रेट महाराष्ट्र के बराबर जा पहुंची है। संक्रमण दर 28.1 प्रतिशत। यानी हर 100 में 28 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। मार्च के पहले हफ्ते में यह दर सिर्फ 0.99 प्रतिशत थी। शनिवार को 123 मौतें रिपोर्ट हुईं, जिनमें 26 मौतें बीते दिनों हुईं, जिनकी पुष्टि शनिवार को की गई। 24 घंटे में 97 मौतें, उनमें भी राजधानी रायपुर में 42 जानें जाना, यह संकेत देर रहा है कि आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे होने वाले हैं।

सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज-
रायपुर 21329, दुर्ग 18008, राजनांदगांव 8388, महासमुंद 3847, बेमेतरा 2918

सबसे ज्यादा मरीज मिले-
रायपुर- 3797, दुर्ग 2272, राजनांदगांव 798, बिलासपुर 895, महासमुंद 533


कहां कितनी मौतें-

रायपुर 42, दुर्ग 23, राजनांदगांव 14, धमतरी 4, महासमुंद 3, बेमेतरा 2, मुंगेली 2, जशपुर 2, कोंडागांव 2, रायगढ़ 1, गरियाबंद 1, सरगुजा 1

यही स्थिति रही तो 3 दिन में 1 लाख होंगे एक्टिव मरीज

प्रदेश में जिस रफ्तार से मरीज मिल रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि अगले 3 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी। अभी 85860 मरीज मिल चुके हैं।

Home / Raipur / कोरोना कोहराम : 100 में 28 लोग मिल रहे पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो