scriptनिजी अस्पतालों में मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य | Corona test of patients mandatory in private hospitals | Patrika News
रायपुर

निजी अस्पतालों में मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य

कोरोना महामारी से निपटने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, स्वास्थ्य सचिव का आईएमए को पत्र, संक्रमितों से लेंगे इलाज का फीडबैक

रायपुरAug 07, 2020 / 07:16 pm

Nikesh Kumar Dewangan

निजी अस्पतालों में मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य

निजी अस्पतालों में मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य

रायपुर. सरकार ने निजी क्लीनिकों, नर्सिंग होम और अस्पतालों अस्पताल में इलाज करवाने वाले कोरोना संदिग्ध सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर कहा है कि वे सभी अस्पताल संचालकों को इससे अवगत कराएं। तत्काल जांच शुरू करवाएं, ताकि कोरोना मरीजों की पहचान हो सके। उनका इलाज शुरू हो सके।
उधर, अस्पताल में इलाज करा रहे किसी मरीज के कोरोना वायरस की पुष्टि होती है तो भारत सरकार, आईसीएमआर एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरुप अस्पताल को डिसइंफेक्टेड कर 24 घंटे के बाद पुन: शुरू किया जा सकता है। गौरतलब है कि ‘पत्रिकाÓ ने प्रमुखता से यह मुद्दा उठाया था कि नॉन कोविड अस्पतालों में संक्रमण बढ़ रहा है। 5 अगस्त को ‘नॉन कोविड अस्पतालों में मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज, गंभीर स्थिति में किए जा रहे हैं रेफर, गवां रहे जान।Ó शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया था कि इलाज न मिलने और इलाज में देरी की वजह से जानें जा रही हैं। स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि समय पर जांच, पहचान और उपचार नहीं होने पर मृत्यु होने की संभावना भी अधिक होती है। प्रदेश में अभी तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 69 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 51 व्यक्ति किसी अन्य बीमारी से ग्रसित रहे हैं।
104 से फोन आने पर बताएं परेशानी

प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में 2500 से अधिक संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। अब तक 7800 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से फीडबैक लेने का जा रही है। 104 मेडिकल हेल्प लाइन के ऑपरेशन हैड को चिट्टी लिख दी गई है। १०४ सेवा के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन द्वारा लिखी गई चिट्टी में उल्लेख है कि 104 से मरीजों को कॉल किया जाए। उनसे पूछा जाए कि उनका इलाज कैसा चल रहा है? कहीं कोई कमी तो नहीं है? इलाज की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा दी गई प्रतिक्रियाएं नोट की जाएं। इससे विभाग को अवगत करवाया जाए। पत्रिका से बातचीत में डॉ. जैन ने कहा कि इससे हमें व्यवस्था में सुधार लाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन कोविड-19 के भर्ती मरीजों को सलाह/परामर्श मुहैया कराया जाना है।

Home / Raipur / निजी अस्पतालों में मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो