scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तीन हजार के पार, आज 72 नए मामले सामने आए | Coronavirus cases in Chhattisgarh cross 3000 mark, 72 new cases in CG | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तीन हजार के पार, आज 72 नए मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ (Coronavirus cases in Chhattisgarh) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के कुल 72 नए मामले सामने आए हैं जिससे प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है और इसी के साथ 14 लोगों की जानें भी गई हैं।

रायपुरJul 02, 2020 / 09:51 pm

Ashish Gupta

coronavirus_1.jpg

corona virus

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus cases in Chhattisgarh) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के कुल 72 नए मामले सामने आए हैं जिससे प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है और इसी के साथ 14 लोगों की जानें भी गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक आज 72 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की पहचान हुई है। इसमें सबसे अधिक 17 मरीज रायपुर से मिले हैं। इस समय रायपुर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बता दें कि बीते 14 मई से रायपुर में कोरोना के मरीजों ने जो रफ़्तार पकड़ी, वह जून में तो दोगुनी हो गई और नतीजा सबके सामने है। रायपुर में सबसे ज्यादा 372 पॉजिटिव और 175 एक्टिव मरीज हैं।
https://twitter.com/hashtag/COVID19UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसके अलावा बेमेतरा से 12, जगदलपुर से 10, बिलासपुर से 9, बलरामपुर से 7, जांजगीर चांपा से 5, दंतेवाड़ा से 4, सरगुजा से 3, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कांकेर व बालोद से 1-1 संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आज 59 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल 2362 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

प्रदेश में अबतक
कुल संक्रमित 3013
टोटल एक्टिव 637
टोटल डिस्चार्ज 2362
कुल मौत 14

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तीन हजार के पार, आज 72 नए मामले सामने आए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो