30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्तन धो रही भाभी को देखकर देवर के दिल में हुआ कुछ-कुछ, कर डाला ये काम, जब बच्चों देखा ये सब तो..

Crime in chhattisgarh: घर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आए बच्चों ने मां (Crime news) की ऐसी हालत देख दंग रह गए

2 min read
Google source verification
बर्तन धो रही भाभी को देखकर देवर के दिल में हुआ कुछ-कुछ, कर डाला ये काम, जब बच्चों देखा ये सब तो..

बर्तन धो रही भाभी को देखकर देवर के दिल में हुआ कुछ-कुछ, कर डाला ये काम, जब बच्चों देखा ये सब तो..

रायपुर. महिला हर दिन की तरह घर के कामों में व्यस्त थी। इस बीच बर्तन धोने के दौरान उसके देवर ने जबरदस्ती हाथ पकड़कर के कपड़े (Crime in chhattisgarh) फाड़ दिए। उस वक्त घर में महिला (Woman molestation) अकेली थी, तीन बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी घर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आए बच्चों ने मां (Crime news) की ऐसी हालत देख दंग रह गए। आरोपी देवर मौके से फरार हो गया।

दरअसल ये मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है, यहां के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत देवर ने घर पर अकेली अपनी ही भाभी के साथ बलपूर्वक (Rape with woman)अनाचार का प्रयास किया है। जब भाभी ने विरोध किया तो आरोपी उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। ऐन वक्त पर महिला के बच्चे वहां आ गए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीडि़ता को इलाज के लिए पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है। वहीं पत्थलगांव पुलिस द्वारा शून्य में अपराध दर्ज कर डायरी कापू थाना भेजी गई है। जहां कापू पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त की सुबह पीडि़ता का पति व सास-ससुर खेत में रोपा लगाने गए थे। घर पर महिला अपने छो-छोटे तीन बच्चों के साथ थी। वहीं उसके देवर भी घर पर ही था। इस दौरान महिला अपने घर के काम में व्यस्त थी। जैसे ही वह बर्तन धो कर उसे रखने कमरा अंदर गई उसका देवर पीछे से आया और उसे जमीन पर पटक दिया। वहीं बलपूर्वक मारपीट करते हुए महिला के वस्त्र को फाड़ कर अनाचार का प्रयास करने लगा।

महिला ने विरोध किया तो आरोपी चाकू निकाल लिया और उसके गर्दन पर वार कर दिया। जिससे पीडि़ता के गर्दन से खून निकलने लगा। वहीं जब आरोपी ने दूसरे बार महिला पर चाकू से वार करना चाहा पीडि़ता ने चाकू को हाथ से पकड़ लिया। जिससे उसका हाथ कट गया। इसके बाद महिला ने जोर-जोर से चीख-पुकार मचाना शुरू किया तो मौके पर उसके बच्चे आ गए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

पुलिस की मानें तो ऐन वक्त महिला के बच्चे नहीं आते तो शायद उसकी आबरू लूट जाती। घटना के बाद पीडि़ता खेत पहुंची और अपने पति तथा सास-ससुर को घटना के बारे में बताई। इसके बाद पीडि़त परिजन 108 को फोन कर पीडि़ता को इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। आठ दिन बाद केश डायरी कापू पुलिस को मिलने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।


इस संबंध में कापू पुलिस का कहना है कि उनको केश डायरी मिलने में काफी देर हो गई है। अब तक आरोपी बहुत दूर भाग चुका होगा। लेकिन पुलिस की टीम लगातार उसके गांव व आसपास के इलाकों तथा जंगलों में उसकी खोजबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द की आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग