scriptकांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने में छत्तीसगढ़ के इन नेताओं की बड़ी भूमिका | CWC : new congress president | Patrika News
रायपुर

कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने में छत्तीसगढ़ के इन नेताओं की बड़ी भूमिका

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उत्तराधिकारी (congress president) के चयन के लिए सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक नई दिल्ली में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) शामिल हुए
सीडब्ल्यूसी (CWC) की उत्तर क्षेत्र समूह में मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) और ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) ने किया मंथन

रायपुरAug 10, 2019 / 09:29 pm

Anupam Rajvaidya

अब तक वर्ष 1948 व 1966 में हो चुके राष्ट्रीय अधिवेशन और 2013 में चिंतन शिविर

अब तक वर्ष 1948 व 1966 में हो चुके हैं राजस्थान में राष्ट्रीय अधिवेशन और 2013 में चिंतन शिविर

रायपुर. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कांग्रेस अध्यक्ष (congress president) पद से इस्तीफा देने के बाद नया अध्यक्ष चुनने के लिए नई दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) (CWC) की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष (congress president) चुनने के लिए परामर्श का दौर चला। सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) शामिल हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक के बाद पांच समूह बनाए गए। इसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) और गृहमंत्री व पार्टी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) को भी शामिल किया गया।

उत्तर क्षेत्र समूह में मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) और ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu)
सीडब्ल्यूसी (CWC) के नेताओं को पांच अलग अलग समूहों पूर्वोत्तर क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र में बांटकर परामर्श बैठकें हुईं। उत्तर क्षेत्र के समूह में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) और ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) समेत प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), पी. चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया व अन्य नेता शामिल थे। इस समूह ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के प्रतिनिधियों से रायशुमारी की।

छत्तीसगढ़ पूर्वी क्षेत्र समूह में
सीडब्ल्यूसी (CWC) के पूर्वी क्षेत्र समूह में सोनिया गांधी (sonia gandhi), केसी वेणुगोपाल, कुमारी शैलजा, तरुण गोगोई और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। पूर्वी क्षेत्र समूह में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्य शामिल है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का इस्तीफा वापस लेने से इनकार
सीडब्ल्यूसी (CWC) की पहले दौर की बैठक के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randip Surjewala) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार किया और कहा कि सीडब्ल्यूसी के सदस्यों और दूसरे नेताओं से नए अध्यक्ष (congress president) को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया जाए। रणदीप सुरजेवाला (Randip Surjewala) ने कहा कि सीडब्ल्यूसी पांच अलग-अलग समूहों में परामर्श कर रही है। इन समूहों की बातचीत में निकले निष्कर्ष के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

भूपेश बघेल और मोहन मरकाम भी हुए शामिल
सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद (gulam nabi azad), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कई अन्य नेता शामिल हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो