scriptप्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए ये 10 गलत सवाल, शिकायत के बाद उम्मीदवारों को मिलेगा बोनस अंक | Data Entry Operator Examination in Electricity departmet of CG | Patrika News
रायपुर

प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए ये 10 गलत सवाल, शिकायत के बाद उम्मीदवारों को मिलेगा बोनस अंक

Competition Exam: मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद बिजली कंपनी (Electricity departmet of CG) के जिम्मेदारों ने गलत सवालों के एवज (Exam) में उम्मीदवारों को बोनस (CG Vyapam Exam) अंक देने की बात कही है

रायपुरAug 29, 2019 / 04:37 pm

चंदू निर्मलकर

प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए ये 10 गलत सवाल, शिकायत के बाद उम्मीदवारों को मिलेगा बोनस अंक

प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए ये 10 गलत सवाल, शिकायत के बाद उम्मीदवारों को मिलेगा बोनस अंक

रायपुर. बिजली कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा में (Data Entry Operator Examination) 10 सवाल गलत होने की बात सामने आई है। उम्मीदवारों ने इसकी (Competition Exam) शिकायत बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है। डाटा एंट्री आपरेटर परीक्षा में 200 सवालों का कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन पूछे गए। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद बिजली कंपनी (Electricity departmet of CG) के जिम्मेदारों ने गलत सवालों के एवज (Exam) में उम्मीदवारों को बोनस (CG Vyapam Exam) अंक देने की बात कही है

विधवा महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कौन सी पेंशन योजना लागू की है। (विकल्प में दिया गया था सोनिया गांधी महिला पेंशन योजना)
डाटा एंट्री आपरेटर के इम्तहान में परीक्षार्थियों से गलत सवाल पूछे गए है। इस बात की जानकारी आपके माध्यम से मिली है। ऐसी स्थिति में बोनस अंक परीक्षार्थियों को मिलता है। हम भी परीक्षार्थियों को बोनस अंक देंगे।
[typography_font:14pt;” >विजय मिश्रा, पीआरओ, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड

Home / Raipur / प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए ये 10 गलत सवाल, शिकायत के बाद उम्मीदवारों को मिलेगा बोनस अंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो