scriptविद्यालय में बच्चों को दिया गया कृमि नाशक दवा | Deworming medicine given to children in school | Patrika News
रायपुर

विद्यालय में बच्चों को दिया गया कृमि नाशक दवा

विद्यालय में बच्चों को दिया गया कृमि नाशक दवा

रायपुरFeb 10, 2024 / 09:26 pm

Trilochan Das Manikpuri

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह बच्चों को कृमि नाशक दवा देते हुए स्कूल परिसर में

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह बच्चों को कृमि नाशक दवा देते हुए स्कूल परिसर में

पत्रिका@रायपुर। शनिवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने, प्रोफेसर जेएन पांडेय स्कूल में बच्चों को कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल की 400 एमजी की दवा खिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिवर्ष राज्य में कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 2 बार, फरवरी एवं अगस्त में (6 ,6 माह) के अंतराल में किया जाता है।
राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी 2024 को राज्य के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों ,शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं,केन्द्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय,मदरसों , निजीस्कूलों ,अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों,महाविद्यालयो,तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेडाजॉल 400 मि.ग्रा. की गोली का सेवन कराया जायेगा। तथा मॉप-अप दिवस 15 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाना है। जिसमें कार्यक्रम के दौरान छुटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जाना है जिससे कि बच्चों किशोर व किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर एनीमिया की रोकथाम बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सकें।
इस अवसर पर कमिश्नर नगर निगम अबिनास मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ प्रीति नारायण, स्कूल के प्रिंसिपल एम आर सावंत,स्कूल के टीचर्स व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे।

Hindi News/ Raipur / विद्यालय में बच्चों को दिया गया कृमि नाशक दवा

ट्रेंडिंग वीडियो