30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फटी रह गई आंखें जब सीनियर डॉक्टर के वाट्सएेप स्टेटस पर दिखी सवा मिनट की ब्लू फिल्म, वीडियो वायरल

डीकेएस सुपरस्पेश्यालिटी अस्पताल (DKS Super Speciality Hospital) के अधीक्षक कमल किशोर सहारे के वाट्सऐप स्टेट्स पर सवा मिनट के अश्लील वीडियो से हड़कंप मच गया। यह वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में आग की तरह वायरल हो गया

2 min read
Google source verification
adult video whatsapp status

adult video whatsapp status

रायपुर. डीकेएस सुपरस्पेश्यालिटी अस्पताल (DKS Super Speciality Hospital) के अधीक्षक कमल किशोर सहारे के वाट्सऐप स्टेट्स पर सवा मिनट के अश्लील वीडियो से हड़कंप मच गया। यह वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में आग की तरह वायरल हो गया, जिस ग्रुप से यह वीडियो वायरल हुआ उसमें सहारे सहित डीकेएस के अन्य डॉक्टर, अधिकारी और महिला कर्मी भी जुड़ी हुई हैं।

रात 11 बजे करीब सहारे के वाट्सऐप स्टेट्स पर यह फिल्म दिखाई दी तो सबके आंखें फटी की फटी रह गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह वायरल हुआ, जिसने भी यह वीडियो देखा इसे पूरा देखने के लिए हिम्मत नहीं जुटा सका। दरअसल यह वीडियो पानी के किसी बड़े जहाज पर फिल्माए गए अश्लील फिल्म का हिस्सा है, जिसमें आपत्तिजनक दृश्य शामिल हैं।

इस वीडियो की सूचना कुछ लोगों ने तत्काल अस्पताल अधीक्षक को दी, जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया कि उनका मोबाइल अस्पताल में कहीं छूट गया था, किसी अन्य व्यक्ति ने मोबाइल के वाट्सऐप स्टेटस से छेड़छाड़ करते हुए उन्हें बदनाम करने की साजिश की है।

वीडियो की कुल 1 मिनट 15 सेंकड का है, वीडियो शुरू होने के पहले कुछ इस तरह लिखा गया है... ये हैं असली वीडियो... और हम और तुम यहां शनिवार और रविवार को शराब पीकर ही खुश हो जाते हैं। यह लिखने के बाद वीडियो शुरू होता है।

जांच का विषय
सरकारी अधिकारी के मोबाइल के वाट्सएप स्टेटस में अश्लील वीडियो का मामला जांच का विषय है, क्योंकि जिम्मेदार पद में होने के नाते कई सोशल मीडिया ग्रुप में उन्हें जोड़ा गया है, जितने भी ग्रुप में सहारे जुड़े रहे, सभी ग्रुप में उनका यह स्टेट्स वायरल हो गया। डीकेएस के एक ऐसे ही ग्रुप से यह वीडियो वायरल हुआ। हालांकि बाद में यह वीडियो हटाने की भी जानकारी सामने आई।

आउट ऑफ कवरेज हो गया मोबाइल
अस्पताल अधीक्षक का बयान आने के बाद देर रात उनका मोबाइल आउट ऑफ कवरेज हो गया। इस मामले में अधीक्षक ने शरारती तत्वों का नाम उजागर नहीं किया है, ना ही किसी पर शक जताया है, लेकिन यह काम शरारती तत्वों का बताया है। मोबाइल पर अश्लील वीडियो की बात सरकारी गलियारे में तेजी से फैल चुका है, वहीं इस पर एक्शन की भी मांग उठ रही है।

डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सहारे ने कहा, मेरा मोबाइल अस्पताल में छूट गया था। उसी दौरान किसी ने आपत्तिजनक वीडियो डाली है। मैंने वीडियो नहीं डाली है।

Story Loader