
Dominos Pizza Raipur Controversy: रायपुर तेलीबांधा इलाके के एक पिज्जा सेंटर में खाद्य विभाग ने छापा मारा। मौके पर नानवेज और वेज आइटम एक ही जगह बनाया जा रहा था। इस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि डोमिनोज पिज्जा के आउटलेट में वेज पिज्जा ऑर्डर करने पर नॉनवेज पिज्जा परोस दिया गया। इसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया। इसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने पिज्जा स्टोर में छापा मारा। स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया गया है।
वीडियों वायरल होने के बाद खाद्य एवं औषधि नियंत्रक विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. अजय शंकर कनौजिया कार्रवाई करने पहुंचे। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडे, एहसान तिग्गा, साधना चंद्राकर के संयुक्त दल ने निरीक्षण किया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। वेज-नॉनवेज स्टोरेज एरिया और स्टोरेज अलग नहीं बनाया गया है।
आपको बता दें कि जुलाई महीने में खाद्य विभाग ने दुर्ग जिले के डोमिनोज, पिज्जा हट, केएफसी, मैकडॉनल्ड्स जैसी आउटलेट्स में छापा मारा था। जहां एक ही किचन में वेज-नॉनवेज बनाया जा रहा था। अब रायपुर में वेज पिज्जा के बदले नॉन वेज पिज्जा मिलना भी ऐसी ही गड़बड़ी की ओर आशंकित करता है।
खाद्य विभाग ने जब मैकडॉनल्ड्स और डोमिनोज में छापा मारा तो पता चला कि एक ही किचन में वेज-नॉनवेज बनाया जा रहा था। एक ही कुक मशीन में वेज-नॉनवेज दोनों तैयार करते पाए गए। तीनों इंटरनेशनल ब्रांड के संस्थान में कई अनियमितताएं पाई गई थीं।
Updated on:
29 Oct 2024 10:19 am
Published on:
12 Aug 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
