29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजराज का आतंक: अंबिकापुर के निकट पहुंचा हाथियों का दल, महिला को कुचलकर मार डाला

अंबिकापुर में हाथियों ने एक महिला को कुचलकर मार डाला है। शुक्रवार को महिला अपने खेत की रखवाली कर रही थी। इसी दौरान हाथियों ने महिला को कुचल दिया।

2 min read
Google source verification
ele.jpg

सरगुजा। हाथियों ने शुक्रवार सुबह भकुरा गांव में खेत की रखवाली कर रही 45 साल की एक महिला को कुचल दिया है। मृतक महिला का नाम गुड्डी पैकरा है। फिलहाल हाथी भुकरा गांव में ही विचरण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अंबिकापुर कोतवाली पुलिस और वन विभाग को हाथियों के गांव पहुंचने की सूचना दी है। अंबिकापुर शहर के करीब हाथियों का दल पहुंच चुका है। इस दल में नर और मादा हाथियों के साथ बच्चे भी है।जिससे हाथियों के उग्र होने की संभावना ज्यादा है।

वहीं दूसरी ओर वन परिक्षेत्र उदयपुर में 5 दिनों से विचरण कर रहा 11 हाथियों का दल घरों व फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। मंगलवार की रात सायर जंगल से नीचे की बस्ती मुड़ापारा में हाथियों ने ग्रामीण भानुप्रसाद मांझी के घर को तोड़ डाला। वहीं आधा दर्जन किसानों की फसलों को रौंद डाला।

प्रेमनगर की ओर से आए इन 11 हाथियों के द ने अभी तक कुल एक घर को नुकसान पहुंचाया है। मुड़ापारा में किसानों की कुछ धान एवं मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन अमला लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहा है। डीएफओ पंकज कमल के नेतृत्व में टीम गठित कर एसडीओ बिजेंद्र सिंह रेंजर सपना मुखर्जी तथा वन रक्षकों की अलग अलग पालियों में ड्यूटी लगा कर हाथियों की निगरानी लगातार की जा रही है।

गांव में मुनादी भी कराई जा रही है, फसल नुकसान का जायजा लगातार लिया जा रहा है तथा मुआवजा के प्रकरण भी बनाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह गजराज वाहन के माध्यम से लगातार दी जा रही है। मुड़ापारा के लगभग 50 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित पक्के की मकान में रात को रखा गया था। 1 दर्जन से अधिक वन विभाग के कर्मचारी व हाथी मित्र दल के लोग हाथियों की देखरेख में लगे हुए हैं। कक्ष 2043 में हाथियों का दल अभी भी डेरा जमाए हुए है। सुखरी भंडार, बिछलघाटी, मुड़ापारा में हाथी का दल विचरण करते रहता है। सावधानी बतौर वन अमले द्वारा बीच-बीच में उदयपुर से केदमा मार्ग को बंद भी किया जाता है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग