6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब छत्तीसगढ़ के भ्रष्ट अफसरों की खैर नहीं, ईओडब्ल्यू जल्द कसेगा शिकंजा

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन की टीम शीघ्र ही भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसेगा।

2 min read
Google source verification
Corrupt officers in Chhattisgarh

रायपुर. राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन की टीम शीघ्र ही भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसेगा। करोड़ो की बेनामी संपति और रिश्वत लेते हुए पकड़े गए आरोपियों की जानकारी मांगी है। इसके लिए सभी जिला कार्यालय को पत्र लिखकर सूची मांगी है। इसका डाटा मिलने के बाद आरोपी अफसरों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

बताया जाता है कि विवेचना अधूरी रहने की वजह से ५० से अधिक बड़े मामले लंबित है। दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में अब तक उसे राज्य सरकार के पास अभियोजन स्वीकृति के लिए भी नहीं भेजा गया है। इसे देखते हुए मुख्यालय ने पूरी रिपोर्ट मांगी है।

फाइल बंद

नान घोटाले में आईएएस अफसर आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को मुख्य आरोपी बनाया गया था। उनके खिलाफ आरोप पत्र पेश करने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई थी। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जुलाई २०१६ में अभियोजन स्वीकृति की अनुमति दी] लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की गई है। गौरतलब है कि फरवरी २०१५ में ईओडब्लू और एसीबी ने २२ ठिकानों पर दबिश देकर नान घोटाला उजागर किया था। इस मामले में १२ आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया था। तलाशी में उनके ठिकानों से पौने ३ करोड़ रुपए नकद राशि भी बरामद की गई थी। हालांकि यह कार्रवाई दीपावली बाद या इस माह के बाद यानी नवंबर के बाद की जा सकती है। इससे पहले भी कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

Read more: बिजली बिल चाहिए तो पेड़ से ले जाइएं..!

यह है मामला

नागरिक आपूर्ति निगम के घोटाले में शामिल तीन आरोपियों की फरारी को देखते हुए अन्य मामलों को जांच एजेंसी ने खंगालना शुरू कर दिया है। उनके लंबित मामलों को मंगवाया गया है। इसमें रिश्वत और आय से अधिक संपति के मामले में फंसे अफसरों के नाम शामिल है। बताया जाता है कि इसकी जांच कर अदालत में चालान पेश करने की तैयारी भी की जा रही है।