scriptALERT: 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य, नहीं लगवाया तो भरना होगा दोगुना टोल टैक्स | FASTag Must From Monday, Pay Twice The Toll Fee If You Don't Have It | Patrika News
रायपुर

ALERT: 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य, नहीं लगवाया तो भरना होगा दोगुना टोल टैक्स

बिना देर किए फास्टैग रजिस्टर्ड कर अपनी गाड़ी पर लगवाएं और दोगुने टोल टैक्स भरने से बचें

रायपुरFeb 15, 2021 / 02:00 am

ashutosh kumar

ALERT: 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य, नहीं लगवाया तो भरना होगा दोगुना टोल टैक्स

ALERT: 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य, नहीं लगवाया तो भरना होगा दोगुना टोल टैक्स

रायपुर. अगर आप अपने शानदार सफर का मजा खराब नहीं करना चाहते हैं तो बिना देर किए अपने वाहन में फास्टैग लगवा लीजिए। क्योंकि 15 फरवरी यानि सोमवार से पूरे देश में फास्टैग अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब यह होगा कि अगर आपके वाहन पर फास्टैग नहीं होगा तो आप टोल प्लाजा पार नहीं कर पाएंगे। इस कारण आपके सुहाने सफर का मजा खराब हो सकता है। टोल प्लाजा से गुजरने वाली हर गाड़ी के लिए अब फास्टैग अनिवार्य होगा। परिवहन मंत्रालय ने टू व्हीलर छोड़कर सभी वाहनों के लिए 15 फरवरी से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। अब सभी टोल प्लाजा पर कैश से टोल टैक्स लेना पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
15 फरवरी से देशभर के टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग से ही टोल टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा। बगैर फास्टैग के वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा। केंद्र सरकार ने पहली जनवरी से फास्टैग को अनिवार्य किया था, लेकिन बाद में 15 फरवरी तक छूट दे दी थी। इस बार बगैर किसी छूट के 15 फरवरी से फास्टैग से ही टोल टैक्स भुगतान की व्यवस्था को लागू कर दिया है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पहले ही साफ कर दिया था कि फास्टैग की डेडलाइन को अब नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में अगर आपने अब तक अपनी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगवाया है तो बिना देर किए इसे फौरन रजिस्टर्ड कर अपनी गाड़ी पर लगवाएं और दोगुने टोल टैक्स भरने से बचें।

Home / Raipur / ALERT: 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य, नहीं लगवाया तो भरना होगा दोगुना टोल टैक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो