चुनाव के साथ ही त्योहार का सीजन होने से पुलिस की चुनौती बढ़ गई है। इस सीजन में बाहरी चोर-ठग और उठाईगिर के अलावा स्थानीय आदतन बदमाश और चोर भी सक्रिय हो जाते हैं। इसके चलते पुलिस ने पेट्रोलिंग-गश्त बढ़ा दिया है। इसके अलावा लोकल बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। दिन में बैंकों के आसपास मंडराने वाले संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। साथ में रात में पैदल गश्त भी करने लगे हैं। देर रात में वाहनों की चेकिंग भी शुरू कर दिया गया है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई बढ़ा दी गई है।
रायपुर
चुनाव के साथ ही त्योहार का सीजन होने से पुलिस की चुनौती बढ़ गई है। इस सीजन में बाहरी चोर-ठग और उठाईगिर के अलावा स्थानीय आदतन बदमाश और चोर भी सक्रिय हो जाते हैं। इसके चलते पुलिस ने पेट्रोलिंग-गश्त बढ़ा दिया है। इसके अलावा लोकल बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। दिन में बैंकों के आसपास मंडराने वाले संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। साथ में रात में पैदल गश्त भी करने लगे हैं। देर रात में वाहनों की चेकिंग भी शुरू कर दिया गया है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई बढ़ा दी गई है। हिस्ट्रीशीटरों को थाने में लाकर चेतावनी दी जा रही है।
ट्रैफिक से लेकर क्राइम कंट्रोल तक शहर के कमर्शियल इलाकों में त्योहार के कारण भीड़ काफी बढ़ गई है। बार-बार ट्रैफिक जाम होने लगा है। इसे दूर करने ट्रैफिक के साथ थानों के स्टॉफ को मशक्कत करनी पड़ रही है। जिन थाना क्षेत्रों में प्रमुख मार्केट हैं, वहां के पुलिस स्टॉफ की ड्यूटी इसमें लगाई गई है। खासकर कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा और पुरानीबस्ती इलाके में बाजार में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। इस कारण इन थानों के स्टॉफ की ड्यूटी ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी लगाया जा रहा है।
इन इलाकों में पैदल गश्तहर थाना क्षेत्र में पैदल गश्त शुरू किया गया है। इलाके के प्रमुख बाजार या संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टीम पैदल गश्त कर रही है। खमतराई, उरला, गुढि़यारी, टिकरापारा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रात में अड्डेबाजी, नशाखोरी ज्यादा होती है। इसी के चलते क्राइम भी होता है। इसे ध्यान में रखते हुए इन इलाकों में पैदल गश्त शुरू किया गया है। इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी गश्त बढ़ाई गई है।
बैंकों में लेन-देन ज्यादात्योहार के चलते बैंकों में कारोबारियों और कलेक्शन एजेंटों के अलावा आम लोगों का भी आना-जाना बढ़ जाता है। इसके चलते बाहरी ठग और उठाईगिर बैंकों के आसपास सक्रिय हो जाते हैं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में इन स्थानों पर नजर रखती है। इसके अलावा बैंकों के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दे रही है।
वर्सन
क्राइम कंट्रोल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। रूटीन पेट्रोलिंग के अलावा पैदल गश्त भी कराया जा रहा है, ताकि आदतन बदमाशों में दहशत रहे।
-लखन पटले, एएसपी, ईस्ट, रायपुर