scriptकोंडागांव से यूपी जा रहा गांजा रायपुर में जब्त, चार तस्कर गए जेल | Ganja going to UP from Kondagaon seized in Raipur, four smuggler Arrst | Patrika News
रायपुर

कोंडागांव से यूपी जा रहा गांजा रायपुर में जब्त, चार तस्कर गए जेल

कोंडागांव से गांजा तस्करी करके उत्तरप्रदेश ले जा रहे चार युवकों को रायपुर में पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों के पास डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद हुआ है। चारों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

रायपुरNov 14, 2019 / 09:38 pm

narad yogi

Smuggling

कोंडागांव से उत्तरप्रदेश गांजा तस्करी करते हुए चार युवक पकडे गए

रायपुर

कोंडागांव से गांजा तस्करी करके उत्तरप्रदेश ले जा रहे चार युवकों को रायपुर में पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों के पास डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद हुआ है। चारों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक रात्रि गश्त के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने कैनाल रोड में चार संदिग्ध युवकों को घूमते हुए पकड़ा। उनके पास बैग थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दिलीप मिश्रा, सुकरू भारतीय, ओमप्रकाश निषाद और सुरेश कुमार निषाद बताया। सभी के बैग की जांच की गई, तो उसमें 37 किलो निकला। आरोपी गांजा कोंडागांव से लेकर उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है। सभी को नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
कुरियर बॉय ही पकड़े गए
पकड़े गए सभी गांजा तस्कर कुरियर बॉय की तरह काम करते हैं। उन्हें गांजे का पार्सल बताए गए स्थान पर छोडऩा रहता है। इसके एवज में उन्हें 5 से 10 हजार रुपए मिलते हैं। चारों युवक भी गांजे का पार्सल इलाहाबाद ले जा रहे थे। किसने उन्हें पार्सल दिया और किसको देना है? पुलिस इसका खुलासा नहीं कर पाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो