
फ़ाइल फोटो
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के सरोना स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी (Krishna Kids Academy)में पढ़ने वाले पांच वर्षीय ऋषिका सिंह वैन से स्कूल जाते समय बड़े हादसे का शिकार होने से बची। ऋषिका जिस वैन से स्कूल जाती है, उसके पीछे का गेट टाटीबंध चौक पर खुल गया और ऋषिका बीच सड़क पर गिर गई। ऋषिका के गिरने के बाद भी वैन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वो उसे बढ़ाता रहा।
बच्ची को वैन से गिरता देख, पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ब्रेक मारकर अपनी गाड़ी रोकी और बच्ची को सड़क से उठाकर वैन चालक को इसकी जानकारी दी। अपनी गलती को छिपाने के लिए वैन चालक ने बच्ची को दूसरी गाड़ी से स्कूल और फिर घर भेजा। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी, तो पूरा मामला खुला। परिजनों ने वैन चालक के खिलाफ शिकायत दी है।
ऋषिका के पिता मंजीत सिंह ने पत्रिका से चर्चा के दौरान बताया कि बच्ची की सूचना पर स्कूल प्रबंधन से उक्त घटना की चर्चा की, तो वो गुमराह करते रहे। स्कूल प्रबंधन बच्ची पर झूठ बोलने का आरोप लगाते रहे। बच्ची अपनी बात से नहीं मुकरी, तो स्कूल की प्राचार्य कीर्ती सिन्हा ने फिर परिजनों को पूरी सच्चाई बताई और वैन चालक व ट्रांसपोर्टर को फटकार लगाने की बात कही।
ऋषिका के परिजनों ने स्कूल में मौजूद राकेश नाम के व्यक्ति पर रसूखदारी दिखाने का भी आरोप लगाया है। स्कूल प्रबंधन से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने आमानाका पुलिस को मामले की शिकायत की है। आमनाका पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Published on:
19 Apr 2023 01:01 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
