scriptखुशखबरी : छोटे दुकानदारों को किराए में मिल सकती है बड़ी राहत | Good News : small shopkeepers may get benefit in shop rent | Patrika News
रायपुर

खुशखबरी : छोटे दुकानदारों को किराए में मिल सकती है बड़ी राहत

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आवंटित दुकानों का किराया आधा किया जाएगा।

रायपुरSep 28, 2018 / 12:35 pm

Deepak Sahu

Raipur Nagar Nigam

स्वतंत्रता दिवस से पहले नगर निगम में बड़ा फेरबदल, यहां देखें पूरी डिटेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक अक्टूबर को नगर निगम की सामान्य सभा में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आवंटित दुकानों का किराया आधा किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव लाया जा रहा है। योजना के तहत बनी कई दुकानों बाजार क्षेत्र से दूर होने के लिए दुकानें ठीक से नहीं चलती है। एेसे में छोटे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान भी होता है। एेसे दुकानदारों को किराए में राहत देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

हंगामेदार होने के आसार

सामान्य सभा काफी हंगामेदार होने की संभावना है। भाजपा पार्षद देवेंद्र नगर पानी टंकी की मरम्मत और घड़ी चौक-नरैय्या तालाब में चौपाटी के लिए लाखों का टेंडर निकालने पर हंगामा कर सकते हैं। दलदल सिवनी की पार्षद सुशीला धीवर अपने वार्ड की समस्या को लेकर इस बार भी मुखर हो सकती है। इसके अलावा उपनेता प्रतिपक्ष रमेश सिंह ठाकुर निगम की विशेष सफाई गैंग का मुदद उठाकर महौल गरमा सकते हैं।

प्रश्नों का चयन पर्ची निकालकर किया जाएगा

नगर निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने बताया कि प्रश्नकाल सभा की शुरुआत में होगा। इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रश्नों का चयन पर्ची निकालकर किया जाएगा।

Home / Raipur / खुशखबरी : छोटे दुकानदारों को किराए में मिल सकती है बड़ी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो