
जिला अस्पतालों में हमर लैब, मोबाइल पर जांच रिपोर्ट
रायपुर. राजधानी के पंडरी स्थित जिला अस्पताल में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को अत्याधुनिक हमर लैब, कैंसर मरीजों के लिए डे-केयर कीमोथेरेपी सेवा और ४ बिस्तरों वाले कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) का लोकार्पण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ तीनों जगहों का भ्रमण कर मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा सीसीयू में भर्ती मरीज से मिलकर उनकी सेहत की जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचना प्रस्तावित था लेकिन किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमर लैब में फिलहार ९० तरह की जांच होगी। एक-दो उपकरण और आने हैं, जिसके बाद से १२० तरह की जंाच होगी। आधुनिक लैब में हुए परीक्षण की रिपोर्ट मरीजों को सीधे उनके मोबाइल पर मिल जाएगी। रिपोर्ट की हॉर्डकॉपी उन्हें संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों से मिलेगी। हमर लैब में जिला अस्पताल के साथ ही आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संकलित सैंपलों का भी परीक्षण होगा। सैंपल कलेक्ट करने के लिए रनर रखें जाएंगे। अगले वित्तीय वर्ष में सभी जिला अस्पतालों में हमर लैब की स्थापना की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की वेबसाइट लान्च की। डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन भुगतान सुविधा का भी शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में अपना आधार नंबर देकर योजना के तहत मौके पर ही अपना ई-कॉर्ड बनवाया। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायकगण कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता शर्मा, रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, रायपुर के कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के नोडल अधिकारी डॉ. श्रीकांत राजिमवाले, सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल समेत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।
डे-केयर कीमोथेरेपी एवं सीसीयू सुविधा हर जिला अस्पताल में
स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने कहा कि सभी जिला चिकित्सालयों के लैब में जांच की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। डे-केयर कीमोथेरेपी एवं सीसीयू सुविधा का सभी जिला अस्पतालों तक विस्तार किया जाएगा। २२ जिलों में डे-केयर कीमोथेरेपी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हृदय रोग, हृदयाघात और स्ट्रोक से होने वाली असमय मौत को रोकने के लिए प्रदेश के रायपुर, जशपुर, धमतरी, दुर्ग, कोरबा, कांकेर और बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की जा रही है।
Published on:
28 Feb 2020 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
