scriptछत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी आज से शुरू, इस वेबसाइट और App से करना होगा ऑर्डर | Home delivery of Liquor in Lockdown start today order placed CSMCL App | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी आज से शुरू, इस वेबसाइट और App से करना होगा ऑर्डर

Home delivery of Liquor in Lockdown: छत्तीसगढ़ में सोमवार से सुबह आठ बजे से ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी (Liquor Home Delivery in Chhattisgarh) सुविधा शुरू हो जाएगी।

रायपुरMay 10, 2021 / 11:18 am

Ashish Gupta

Home delivery of Liquor in Lockdown

छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी आज से शुरू, इस वेबसाइट और App से करना होगा ऑर्डर

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सोमवार से सुबह आठ बजे से ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery of Liqur in Lockdown) सुविधा शुरू हो जाएगी। आबकारी विभाग ने सुबह आठ बजे से ऑर्डर ऐप और वेबसाइट के माध्यम लेने की तैयारी की है। ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग की वेबसाइट सीएएमसीएल डॉट इन (www.cmscl.in) है। एंड्राइड फोन में सीएसएमसीएल ऐप (CMSCL App) के माध्यम बुकिंग की जा सकती है। रायपुर में इसके लिए चार दुकानों में तैयारी की गई है।
यह भी पढें: लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो नशा के लिए पी गए होम्योपैथिक कफ सिरप, 9 की मौत

वर्तमान में एक-एक दुकान में पांच-पांच डिलीवरी ब्वाय तैनात किए गए हैं। बुकिंग का टाइम सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक का रखा गया है। एक ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5 लीटर तक ही ऑर्डर कर सकता है। डिलीवरी की सुविधा दुकान से 15 किलोमीटर तक ही मिल पाएगी। जिसके लिए डिलीवरी चार्ज 100 रुपए देना होगा।

यह भी पढें: लॉकडाउन में शराब नहीं मिली तो स्प्रीट पीने लगे नशेड़ी, 2 की मौत, दो की हालत गंभीर

यह है शर्तें
– शराब की डिलीवरी प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक डिलीवरी बॉय के माध्यम से की जाएगी। होम डिलीवरी की अवधि में जिले के कलेक्टर के द्वारा वृद्धि या कमी की जा सकती है।
– ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग की वेबसाइट सीएएमसीएल डॉट इन है। एंड्राइड फोन में सीएसएमसीएल एप के माध्यम बुकिंग की जा सकती है।
– ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा।
– एक ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5 लीटर तक ही ऑर्डर कर सकता है।
– होम डिलीवरी दुकान से सिर्फ 15 किलोमीटर तक ही दी जाएगी।
– शराब की कीमत, डिलीवरी चार्ज रुपए 100 रुपए जीएसटी तथा पेमेंट गेटवे चार्जेस ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
-ऑर्डर की हुई शराब नहीं लेने पर ऑनलाइन रिफंड भी किया जाएगा।
– ग्राहक का ऑर्डर कंफर्म होने के बाद ग्राहक को डिलीवरी के लिए ओटीपी आएगा। जिसे डिलीवरी ब्वाय को बताना अनिवार्य होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो