scriptदुष्कर्म के आरोपी को 18 दिन में सजा दिलाने वाले 57 पुलिस कर्मी को सुपर इन्वेस्टीगेटर और इंद्रधनुष सम्मान | Honors to 57 police personnel who caught and punished rape accused | Patrika News
रायपुर

दुष्कर्म के आरोपी को 18 दिन में सजा दिलाने वाले 57 पुलिस कर्मी को सुपर इन्वेस्टीगेटर और इंद्रधनुष सम्मान

– दुष्कर्म के आरोपी को सजा दिलाने में इन पुलिसकर्मियों ने दिखाई थी तेजी – 57 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डीएम अवस्थी ने किया इंद्रधनुष सम्मान प्रदान

रायपुरMar 06, 2021 / 04:08 pm

Ashish Gupta

honors_to_police.jpg
रायपुर. अनाचार के आरोपी को 18 दिन में गिरफ्तार कर आजीवन कारावास की सजा दिलाने वाले 57 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डीएम अवस्थी ने सुपर इनवेस्टिगेटर और इंद्रधनुष सम्मान प्रदान किया। पुलिस ट्रांजिट मेस में आयोजित समारोह में डीजीपी ने कहा कि चुनौतियों का सामना डटकर करना चाहिए।
वारदात के बाद घटनास्थल पर तत्काल जाने से सफलता जल्द मिलती है। महिला विरुद्ध अपराध होने पर ज्यादा संवेदनशीलता के साथ जांच करनी होती है। जितनी जल्दी आरोपियों को सजा दिलाएंगे, जनता में पुलिस के प्रति उतना ही विश्वास बढ़ेगा। कार्यक्रम में आईजी दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, आईजी रतन लाल डांगी, एसपी रायगढ़ संतोष सिंह, बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल उपस्थित थे।

जनता पर महंगाई की एक और मार, ट्रेन के बाद अब बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी

जीपीएस डेटा एनालिसिस तकनीक से अनाचार के आरोपी को पकड़ा

बेमेतरा में 2 जून 2020 को नाबालिग को घर से अगवा कर अज्ञात आरोपी अनाचार करने के बाद फरार हो गया था। इसे सुलझाने के लिए करीब 50000 मोबाइल नम्बरों को ट्रेस किया गया। पहली बार जीपीएस डेटा एनालिसिस तकनीक के जरिए कवर्धा, बेमेतरा और सिमगा रूट पर चलने वाले 12000 ट्रकों का विश्लेषण कर आरोपी ट्रक चालक सूरज प्रजापति
विधानसभा रोड सड्डू रायपुर निवासी शिनाख्त कर उसे 20 जून को गिरफ्तार किया गया। इसे सुलझाने के लिए डीएसपी राजीव शर्मा, टीआई राजेश मिश्रा, एसआई नीता राजपूत, रंजीत प्रताप सिंह, एएसआई कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक की टीम 24 घंटे विवेचना में जुटी रही। वहीं उनकी सहायता के लिए 40 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था।

व्यापमं ने जारी की 2021 में होने वाले एग्जाम की डेट, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा

इनको मिला इंद्रधनुष सम्मान

डीजीपी ने बेमेतरा में बालिका से अनाचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने पर दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा, बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल, रायगढ़ से 12 वर्षीय अपह्त बालक को सकुशल बरामद करने पर बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी और एसपी रायगढ संतोष सिंह के साथ ही महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को पिछले 1 एक वर्ष में 8 करोड़ का गांजा पकडऩे पर इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो