scriptबिना मास्क वालों को चौराहों पर रोककर चित्रगुप्त देख रहे कुंडली, यमराज दे रहे दंड | Horoscope of Chitragupta looking without maskers, Yamraj giving punish | Patrika News
रायपुर

बिना मास्क वालों को चौराहों पर रोककर चित्रगुप्त देख रहे कुंडली, यमराज दे रहे दंड

रायपुर में बिना मास्क लगाए घर से निकलने वाले लोगों को चौराहों पर यमराज और चित्रगुप्त के वेश में कलाकारों की जोड़ी रोक रही है। ये इन लोगों को जागरूक करते हैं, चालान काटते हैं और मास्क भी देते हैं। कोरोना को मात देने के लिए लोगों को जागरूक करने का यह रोचक अंदाज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपनाया है।

रायपुरJul 13, 2020 / 01:06 am

Dhal Singh

बिना मास्क वालों को चौराहों पर रोककर चित्रगुप्त देख रहे कुंडली, यमराज दे रहे दंड

रायपुर की सड़कों पर बिना मास्क लगाए घर से निकलने वालों को कोरोना से बचने की समझाइश देते कलाकार.

रायपुर. कोरोना वायरस से शहरवासियों को जागरूक करने नुक्कड़ कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के वेश में चौक-चौराहों पर निकले हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर यातायात पुलिस मिलकर जागरुकता का अभियान शहर भर में संचालित कर रही है। यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार मास्क न पहनने वालों को आगाह भी कर रहे हैं कि उनकी लापरवाही उन्हें स्वयं व दूसरों के जीवन को संकट में डाल रही है। ये कलाकार सड़क पर थूंकने वाले और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों उनकी लापरवाही के संबंध में बता रहे हैं कि वे अपने के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को कैसे संकट डालते हैं।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी सौरभ कुमार के अनुसार आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत नियमित हाथ धोने, सड़क पर न थूंकने और मास्क लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर समझाइश दी जा रही है। साथ ही सोशल और फि जिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। दुकानों में अनावश्यक भीड़ न लगाई जाए इसकी भी समझाइश नगर निगम के सभी जोन में अभियान संचालित कर दी जा रही है। समझाइश के बाद भी लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती बरतते हुए अर्थदंड भी लगाया जा रहा है।
डीएसपी ट्रैफि क सतीश ठाकुर के अनुसार वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के मार्गदर्शन में अभियान संचालित किया जा रहा है और कलाकारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए पूरी जागरुकता बरतें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
चौक-चौराहे, शॉपिंग माल और उद्यानों में भ्रमण
स्मार्ट सिटी रायपुर में यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकारों की चार टीम रोज चौक-चौराहों, शॉपिंग मॉल, उद्यानों में घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगी। कलेक्ट्रेट चौक सहित शहर के मुख्य मार्ग पर यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार घूम-घूम कर उन लोगों को रोकते हुए समझाइश देते हुए नजर आए, जो बिना मास्क के सड़कों पर दिख रहे थे। सड़क पर थूकने वालों, हेलमेट न लगाने वालों, सिग्नल जंप करने वालों पर भी यमराज और चित्रगुप्त की खास नजर बनी रही। जीवन को संकट में न डालें अपने संवादों के जरिए ये लोक कलाकार लोगों को जागरुक करते दिखे। इस दौरान कलाकारों ने मास्क न लगाने वालों को भी समझाइश देते हुए मास्क वितरित किया और यह गलती दोबारा न करने की समझाइश भी दी।

Home / Raipur / बिना मास्क वालों को चौराहों पर रोककर चित्रगुप्त देख रहे कुंडली, यमराज दे रहे दंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो