scriptनवरात्रि से पहले कोलकाता जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, पुणे से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन | Indian Railways starts special train run for Howrah before Navratri | Patrika News
रायपुर

नवरात्रि से पहले कोलकाता जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, पुणे से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

– नवरात्रि (Navratri) के पहले हावड़ा-पुणे दुरंतो स्पेशल 15 से चलेगी- सप्ताह में दो दिन चलेगी

रायपुरOct 12, 2020 / 10:21 pm

Ashish Gupta

indian railways run special trains before diwali chhath puja for bihar

Good News: त्योहार से पहले Bihar समेत इन राज्यों के लिए चलेंगी Special Trains, ये है रेलवे का प्लान

रायपुर. नवरात्रि (Navratri) पर्व शुरू होने के दो दिन पहले से रेलवे हावड़ा-पुणे (Howrah-Pune Special Train) के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली दुरंतो स्पेशल ट्रेन (Duronto Special Train) चलाने जा रहा है। इस ट्रेन में 19 कोच होंगे। समयसारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
राजधानी में ड्रग कनेक्शन बेनकाब: पत्नी आयोजित करती थी पार्टी और उसमें पति बेचता था कोकिन

रेल प्रशासन के अनुसार कोविड-19 (COVID-19) के दौर में अभी जितनी ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वह सभी स्पेशल हैं। गाड़ी संख्या 02222 हावड़ा-पुणे दुरंतो 15 अक्टूबर को हावड़ा से सुबह 8.25 बजे चलेगी और गाड़ी संख्या 02221 पुणे से 17 अक्टूबर को दोपहर 3.15 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी। इस गाड़ी का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा ।
इस गाड़ी में 2 पावरकार, 12 कोच एसी थ्री, 3 कोच एसी टू टायर, 1 फर्स्ट एसी, 1 पेंट्रीकर सहित कुल 19 कोच रहेंगे। केवल कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की अनुमति होगी। दौड़ स्टेशन के अलावा ठहराव एवं समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
CM भूपेश ने सभी जिलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

परसदा रेलवे फाटक दो दिन बंद रहेगा
सरोना से कुम्हारी स्टेशनों के बीच परसदा रेलवे फाटक पर मरम्म्त कार्य किया जाना है, इसलिए यह फाटक 13 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 14 अक्टूबर को शाम 6 बजे सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा । इस दौरान लोगों को घूमकर आवाजाही करनी होगी।

Home / Raipur / नवरात्रि से पहले कोलकाता जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, पुणे से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो