11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क, सेनेटाइजर की कमी होने पर तुरंत खरीदी करने के निर्देश

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर प्रतिदिन बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
मास्क, सेनेटाइजर की कमी होने पर तुरंत खरीदी करने के निर्देश

मास्क, सेनेटाइजर की कमी होने पर तुरंत खरीदी करने के निर्देश

रायपुर. राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर प्रतिदिन बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। विभाग में मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सामान की कमी होने पर तुरंत खरीदी के निर्देश दिए गए हैं। एम्स अधीक्षक डॉ. करन पीपरे ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में जनरल मेडिसिन और पल्मोनरी एवं टीबी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ 11 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ से लेकर तकनीकी कर्मचारियों को कोरोना व स्वाइन फ्लू के वायरस के इलाज के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल के बारे में पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है। साथ ही दोनों वायरस के लिए पर्याप्त दवाइयों, मास्क, ग्ल्ब्ज, बैड आदि भरपूर मात्रा में है। डॉक्टरों की बैठक लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। एम्स से कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट अब सिर्फ 6 घंटे में ही मिल जा रही है। अभी तक जितने भी सैंपल आए हैं, सभी निगेटिव पाए गए हैं।

200 नर्सों की होगी भर्ती, अस्टिेंट प्रोफेसर ने किया ज्वाइन
एम्स में जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। आईपीडी में मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जल्द ही एम्स में २०० नर्सों की भर्ती होगी। इसमें से 25 की नियुक्ति हो चुकी है। एम्स अधीक्षक ने बताया कि नर्सों की प्रतिदिन भर्ती की जा रही है। पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में एक अस्टिेंट प्रोफेसर ने भी ज्वाइन किया है। मरीजों को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।