
IPL Betting Online : रायपुर. शहर का एक एमसीएक्स कारोबारी आईपीएल क्रिकेट का बड़ा खाईवाल( IPL Bookie) निकला। क्रिकेट सट्टे का उसका बड़ा नेटवर्क है। इससे पहले एमसीएक्स के अवैध कारोबार में उसका नाम सामने आया था। आईपीएल क्रिकेट(Cricket Betting) के दौरान कई लोगों को आईडी भी बेचता था।
IPL Betting Online : पुलिस के मुताबिक अशोका रतन निवासी मन्नू नत्थानी और उसके भाई लालू नत्थानी के फ्लैट में बुधवार को पंडरी पुलिस ने छापा मारा। मौके पर लैपटॉप, मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाते मिला। मन्नू ने लक्कीबुक मोबाइल एप बना रखा है। इसी के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा( Online Cricket Betting) ऑपरेट करता था।
IPL Betting Online : आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान भी बड़े स्तर पर सट्टे का संचालन किया था। वह शहर का बड़ा खाईवाल है। साथ वह लाखों रुपए लेकर दूसरों को आईडी भी बेचता है। पुलिस ने फिलहाल मन्नू के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। लालू के मोबाइल की जांच की जा रही है। मन्नू के शहर के कई बड़े रसूखदारों, प्रापर्टी डीलर और अधिकारियों से संबंध हैं।
करोड़ों रुपए का लेन-देन
IPL Betting Online : पुलिस को आरोपी के पास करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है। मन्नू का सट्टे का बड़ा कारोबार है। मन्नू पहले भी एमसीएक्स के कारोबार में पकड़ा जा चुका है। उसका जमीन का कारोबार भी है। फिलहाल पुलिस उसके पास मिले मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर रही है। इसमें कई लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है। देर रात तक पुलिस ने उसके 4 और साथियों को पकडकऱ पूछताछ शुरू कर दी है।
IPL Betting Online : मन्नू ऑनलाइन क्रिकेट( Online Cricket Betting) सट्टे का संचालन करता है। उसके पास मिले लैपटॉप, मोबाइल व अन्य चीजों की जांच की जा रही है। इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
-अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी, क्राइम-सिटी, रायपुर
Published on:
08 Jun 2023 01:08 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
