- महिला ने दिखाया शादीकार्ड व फोटोग्राफ
दिनेश यदु @ रायपुर. राज्य महिला आयोग में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों पर जनसुनवाई आयोग अध्यक्ष ने की। मंगलवार को हुई, सुनवाई में कुल 39 मामलों में 5 मामलों का निराकरण किया गया। महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि महिला ने आयोग में शिकायत की थी, कि मेरे ससुराल वाले संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे हैं। इसके साथ जेठ मुझे अपनी बहू मानने से इंकार कर रहा है। इस मामले की सुनवाई में महिला का जेठ लगातार अनुपस्थित रहता था। पिछली सुनवाई के दौरान आयोग द्वारा थाना प्रभारी को भेजे गए पत्र भेजा गया था।
मंगलवार को मध्यप्रदेश नर्मदापुरम के पुलिस आरक्षक महिला के जेठ को लेकर उपस्थित हुए। हमने जब महिला के जेठ से पूछा कि महिला आपकी कौन है, तो इंकार किया कि मैं महिला को नहीं जानता। आयोग द्वारा पुनः पूछे जाने पर आपके भाई की पत्नी है तब महिला के जेठ ने कहा कि मेरा भाई उसे पत्नी नहीं मानता था, तो मैं भी नहीं मानता। जेठ के जवाब के बाद महिला ने शादी के कार्ड एवं फोटोग्राफ आयोग के समक्ष दिया, जिसमें शादी की रस्मों में उसका जेठ अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ नजर आ रहा है। फोटोग्राफ देखने पर महिला के जेठ ने स्वीकार किया कि महिला उसके स्वर्गीय भाई की पत्नी है। संपत्ति बंटवारा को लेकर महिला के जेठ को पूछे जाने पर उसने अपने भांजे को बुलाकर संपत्ति के बंटवारा के लिए आयोग से समय की मांग की गई।