8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मनाएगी काला दिवस

- 17 दिसम्बर को राज्य सरकार कार्यकाल के होंगे दो साल पूरे- अमित ने कहा, दो महीने में बदल गई सरकार की प्राथमिकताएं

2 min read
Google source verification
amit_jogi.jpg

रायपुर. राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) के कार्यकाल का दो साल 17 दिसम्बर को पूरा होने जा रहा है। इसे लेकर जहां सरकार उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है, वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (Janta Congress Chhattisgarh Jogi) इसे काला दिवस के रूप में मनाएगी। इसके तहत 17 दिसम्बर तक वादा-निभाओ कार्यक्रम के माध्यम से रोज सरकार की वादा-खिलाफी के मुद्दों का विस्तार से सोशल मीडिया, नुक्कड़ सभाओं और ज्ञापनों के माध्यम से खुलासा करेगी। इसके अलावा इस दिन सभी जिला मुख्यालयों में काला-दिवस के रूप में धरना दिया जाएगा।

विधानसभा में नए तेवर में दिखेगा विपक्ष, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने बनेगी रणनीति

जकांछ की सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी (Renu Jogi) की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, सरकार ने एकमुश्त 2500 रुपए देकर और प्रथम वर्ष का किसानों कर्ज माफकरके शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद 2 महीनों में ही सरकार की प्राथमिकताएं बदल गई। राजनीतिक विरोधियों को फंसाने और खुद को बचाने के उद्देश्य से गैर-कानूनी तरीके से एसआईटी का गठन किया गया। सामूहिक नेतृत्व पर चलने का वादा करने वाली सरकार एक व्यक्ति-विशेष और उनके द्वारा उपकृत कुछ लोगों पर केंद्रित हो गई।

महिला आयोग की अध्यक्ष का विवादित बयान - ज्यादातर महिलाएं अपनी सहमति से संबंध बनाती हैं, बाद में रेप का केस कराती हैं

मंत्रियों और अधिकारियों के हाथ बांध दिए गए और छोटे से बड़े ठेके और चपरासी से लेकर चीफ सेक्रेटेरी के तबादलों पर उन्होंने अपना एकाधिकार स्थापित कर दिया है। जितने कुल तबादले विगत 18 सालों में नहीं हुए उससे कहीं ज्यादा तबादले दो साल में हो चुके हैं। उन्होंने शराब और रेत की अवैध बिक्री को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री महेश देवांगन, मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक व प्रदीप साहू मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग