12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC, Tatkal Railway Reservation Tips: ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, आसानी से होगी सीट कन्फर्म

IRCTC, Tatkal Railway Reservation Tips : तत्काल टिकट बुक करते समय अक्सर हमें काफी परेशानी होती है और इस वजह से हमें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है

2 min read
Google source verification
IRCTC, Tatkal Railway Reservation Tips: ऐसे करें तत्काल टिकट बुक,  आसानी से होगी सीट कन्फर्म

IRCTC, Tatkal Railway Reservation Tips: ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, आसानी से होगी सीट कन्फर्म

रायपुर. IRCTC, Tatkal Railway Reservation Tips : कहीं भी जाने के लिए जब अचानक प्लान बनता है और जब हम ट्रेन का टिकट चेक करते हैं तो हामरे हाथ अक्सर निराशा ही आती है। ऐसे में हमारे पास तत्काल टिकट का मौका बचता है जहाँ से हमे कन्फर्म टिकट मिल सकता है।

लेकिन तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि तत्काल बुकिंग के लिए समय कम होता है और टिकट बुकिंग के लिए काफी लोग पहले से ही मौजूद होते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि टिकट बुकिंग के लिए पांच आसान टिप्स जिससे आप तत्काल टिकट बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।

यात्रा सम्बन्धी जानकारियां रखें तैयार

तत्काल टिकट बुकिंग समय में समय सबसे ज्यादा मायने रखता है। आपको यात्री का नाम, यात्रा की तारीख आदि जानकारियां तैयार रखनी होती है। इसलिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और वहां जाकर ‘My Profile’ से जुड़ी जानकारियां अपडेट रखें।

ये मास्टर लिस्ट आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से आप अपनी ट्रेवल लिस्ट अपडेट रख सकते हैं। टिकट बुकिंग के दौरान आप इस लिस्ट से जानकारियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप जल्दी से सारी जानकारियां टिकट बुकिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेशन कोड पहले से पता कर लें

तत्काल टिकट बुंकिग के दौरान लोग लोग बोर्डिंग स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का कोड लिखने में अक्सर गलती कर देते हैं। ऐसे में आप अपनी यात्रा के लिए स्टेशन कोड को पहले से ही नोटपैड पर लिखकर रख लें और जैसे ही यह जानकारी मांगे आप दी गई जगह में इसे पेस्ट कर तत्काल टिकट बुकिंग में और तेजी हासिल कर सकते हैं।

पैसेंजर डिटेल तैयार रखें: IRCTC app या वेबसाइट के इस्तेमाल से पहले आप यात्रा करने वाले पैसेंजर से जुड़ी सारी जानकारियां टाइप कर रखें और जैसे ही पैसेंजर डिटेल का पेज आपके सामने आए। आप सारी डिटेल्स फिल कर दें।

बर्थ तय कर लें

अक्सर लोग यात्रा के दौरान लोवर बर्थ का चुनाव करते हैं। तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आप बर्थ का चुनाव करने से बचें और अपने आप जो बर्थ आपको टिकट बुकिंग के दौरान मिल रही है उसका ही इस्तेमाल करें। बर्थ प्रीफ्ररेंस के दौरान लोवर बर्थ मिलने के चांस कम होते हैं।

बैंक डिटेल डैल भी पास रखें

ट्रेन, क्लास और सीट तय करने के बाद आपको बैंक डिटेल्स देनी होती है। पेमेंट गेटवे के दौरान ट्रांजेक्शन फेल होने के अधिकत चांस होते हैं। ऐसे में आप अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी तैयार रखें और ओटीपी के लिए फोन भी अपने साथ रखें।