scriptCM भूपेश बघेल ने PM मोदी को ट्वीट कर लिखा – आपको आइना भेजा रहा हूं | Lok Sabha CG 2019: CG CM gifts mirror to Modi, informs in twitter | Patrika News
रायपुर

CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को ट्वीट कर लिखा – आपको आइना भेजा रहा हूं

सीएम ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए उनके कार्यकाल में अब तक हुए खर्चों का हिसाब मांगा है।

रायपुरApr 01, 2019 / 12:55 pm

चंदू निर्मलकर

CG News

CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को ट्वीट कर लिखा – आपको आइना भेजा रहा हूं

रायपुर. लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है। नेता एक दूसरे को कोसने में कमी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी तीखी प्रतिक्रिया देने में पीछे रहने वाले नेता नहीं हैं। सीएम भूपेश बघेल ने आज सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री की तीखी आलोचना की। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।
काले धन वालों को अपने विदेश भगा दिया
बात सिर्फ इन विशेषणों’ तक सीमित नहीं है मोदी जी। 2014 के पहले आप काला धन विरोधी थे, भ्रष्टाचार विरोधी थे, जीएसटी विरोधी थे, पाकिस्तान को ‘लव लेटर’ लिखे जाने के खिलाफ थे, चीन को आप लाल आंखें दिखाना चाहते थे, गंगा मां के बेटे थे, स्मार्ट सिटीज और आदर्श गांवों का सपना बेचने वाले राजनेता थे, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के सच्चे समर्थक थे। लेकिन 2014 के बाद से ही इन सबके विपरीत होते चले गए। काले धन वालों को आपने विदेश भगा दिया, राफेल में अनिल अंबानी के साथ भ्रष्टाचार के भागीदार बन गए, आधी रात में संसद खुलवाकर जीएसटी बिल पास करवाया लेकिन इससे देश के कारोबार की कमर टूट गई, गंगा नदी की स्थिति अब भी दयनीय है, बेरोजगारी ने सारे रिकाड्र्स ध्वस्त कर दिए हैं, आप बिन बुलाए पाकिस्तान जाकर बिरयानी खा आए, चीन के राष्ट्रप्रमुख के साथ आप झूला झूलते दिखे, बनारस को क्योटो बनाना तो ‘हर खाते में 15-15 लाख’ जैसा जुमला ही साबित हुआ। लोग पहचान ही नहीं पा रहे हैं कि आपका असली चेहरा कौन सा है। क्या आपको याद है कि आपका असली चेहरा कौन सा है?

Home / Raipur / CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को ट्वीट कर लिखा – आपको आइना भेजा रहा हूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो