scriptLok Sabha Chunav 2024 : चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू… छत्तीसगढ़ समेत भारत में लागू हुई आचार संहिता | Lok Sabha Chunav 2024 : code of conducted implemented in india | Patrika News
रायपुर

Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू… छत्तीसगढ़ समेत भारत में लागू हुई आचार संहिता

Code of Conduct Implement : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कुछ हीर देर में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। (ECI Press conference)

रायपुरMar 16, 2024 / 03:14 pm

Kanakdurga jha

eci_press_conference.jpg
Code of Conduct Implement : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कुछ हीर देर में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। (loksabha chunav 2024) भारत में कुछ ही देर में आज लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो जाएगा। (code of conduct implemented) अंदाजा लगाया जा रहा है की, छत्तीसगढ़ में दो या तीन चरणों में वोटिंग हो सकती है। (ECI Press conference)
यह भी पढ़ें

Congress Candidate List : कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर, आज जारी हो सकती है लिस्ट




Loksabha Election 2024 : चुनाव तारीखों की घोषणा की तारीख से आदर्श आचार संहिता को लागू किया जाता है और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है। (loksabha chunav 2024) लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में जबकि विधानसभा चुनावों के दौरान पूरे राज्य में लागू होती है। (loksabha election 2024) केंद्र में सत्ताधारी पार्टी/राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले होर्डिंग या विज्ञापनों को सरकार खर्चे पर जारी नहीं रखा जाएगा। प्रदार्शित किए गए इस प्रकार के सभी होर्डिंग, विज्ञापन इत्यादि संबंधित प्राधिकारियों द्वारा तुरंत हटा दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित अन्य मीडिया पर सरकारी राजकोष के खर्चें पर कोई विज्ञापन जारी नहीं होगा। (ECI Press conference)
2019 में 7 चरणों में हुए थे चुनाव

ECI Press conference : बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था. जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी. चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे.(loksabha election 2024)

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट

छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट है, जिसमें चुनाव होंगे। पहला चरण में बस्तर, सरगुजा, दुर्ग सीटों पर वोटिंग होगी। इसके बाद बचे हुए 9 सीटों पर दूसरा चरण का मतदान होगा। (lok sabha chunav 2024) बता दें कि चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नक्सल प्रभावित जिलों में पहले चुनाव कराएगी।
5 सीटों पर कांग्रेस ने तय नहीं किए नाम

लोकसभा सभी 11 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर ली है। (big breaking news) इनमें सरगुजा – चिंतामणी महाराज, रायगढ़ – राधेश्याम राठिया, जांजगीर चांपा – कमलेश जांगड़े, कोरबा – सरोज पांडे, बिलासपुर – तोषण साहू, राजनांदगांव – संतोष पांडेय, दुर्ग – विजय बघेल, रायपुर – बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद – रूप कुमारी चौधरी, बस्तर – महेश कश्यप, कंकेर – भोजराज नाग उम्मीदवार बनाए गए हैं। (big breaking) जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इनमें जांजगीर चांपा — शिव कुमार डहरिया, कोरबा — ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव —भूपेश बघेल, दुर्ग — राजेंद्र साहू, रायपुर विकास उपाध्याय, महासमुंद— ताम्रध्वज साहू प्रत्याशी बनाए गए हैं।

Hindi News/ Raipur / Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू… छत्तीसगढ़ समेत भारत में लागू हुई आचार संहिता

ट्रेंडिंग वीडियो