scriptLPG गैस उपभोक्ताओं की बढ़ने वाली है परेशानी, इस शहर में बड़े पैमाने पर हो रही कालाबाजारी | LPG gas consumers are going to have trouble in festival session | Patrika News
रायपुर

LPG गैस उपभोक्ताओं की बढ़ने वाली है परेशानी, इस शहर में बड़े पैमाने पर हो रही कालाबाजारी

वर्ष 2016-17 में खाद्य विभाग व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने शहर व आसपास गांव के होटलों व रेस्टोरेंट में दबिश देकर खाद्य पदार्थ सहित अन्य सभी की जांच की थी।

रायपुरOct 31, 2018 / 08:24 pm

चंदू निर्मलकर

CG News

LPG गैस उपभोक्ताओं की बढ़ने वाली है परेशानी, इस शहर में बड़े पैमाने पर हो रही कालाबाजारी

कवर्धा. नगर सहित जिलेभर के हॉटल व रेस्टोरेंट में बड़े पैमाने पर घरेलू गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी हो रही है। बावजूद खाद्य विभाग के अधिकारी दो साल से इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वर्ष 2016-17 में खाद्य विभाग व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने शहर व आसपास गांव के होटलों व रेस्टोरेंट में दबिश देकर खाद्य पदार्थ सहित अन्य सभी की जांच की थी।
इस पर वे जांच शुरु की तो कई होटल व रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में घरेलू सिलेण्डर मिले, जिसके कोई दस्तावेज नहीं थे। इस पर कार्रवाई भी किया गया। लेकिन आज भी बड़े पैमाने पर जिले के होटल व रेस्टोरेंट मेंं सिलेण्डर की जमकार कालाबाजारी हो रही है, जिसे लेकर कोई जांच व कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके कारण गरीबों का गैस होटल व रेस्टोरेंट में खपाया जा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नंबर लगाने के दस दिन बाद भी घर में सिलेण्डर नहीं पहुंचाया जा रहा है, लेकिन होटलों में आसानी से सिलेण्डर दिखाई देते हैं।
मिले थे 16 सिलेण्डर बिना कागजात के
खाद्य एवं आपूर्ति निगम व नगर पालिका की टीम ने वर्ष 2016-17 में दीपावली के पहले हॉटल व रेस्टोरेंट में जांच मिठाईयों की जांच पर पहुंचे थे। जांच के दौरान 13 नग कॉर्मलसियल गैस सिलेण्डर मिले जिसका हॉटल संचालक के पास खरीदी पर्ची थी और न ही अन्य कोई कागजात था। इसी प्रकार एक अन्य रेस्टोंरेट में भी 3 कॉमसियल गैस सिलेण्डर मिले थे। इनके पास भी न तो सिलेण्डर खरीदी की पर्ची है न ही कोई कागजात था।
दिवाली सीजन आते ही उपभोक्ताओं को घर पर खाना पकाने के लिए घरेलू सिलेण्डर नहीं मिल पाता है। उपभोक्ता गैस एजेंसी के चक्कर काटते रहे हैं, लेकिन हॉटल व रेस्टोरेंट में खपाने के लिए सिलेण्डर उपलब्ध हो जात है। मतलब साफ है कि सिलेण्डर की कहीं न कहीं कालाबाजारी हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नगर के हॉटल व रेस्टोरेंट में सिलेण्डर का उपयोग हो रहा है इसकी जांच की जाएगी। कलक्टर के निर्देश पर टीम गठन किया जाएगा। पर्व के पहले टीम का गठन कर लिया जाएगा। बिना कागजात के गैस का उपयोग हो रहा है तो गैस एजेंसी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ एचएल बंजारे, नियंत्रक, खाद्य विभाग कबीरधाम

Home / Raipur / LPG गैस उपभोक्ताओं की बढ़ने वाली है परेशानी, इस शहर में बड़े पैमाने पर हो रही कालाबाजारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो