scriptबस्तर में नक्सलवाद से बड़ी समस्या कुपोषण, अब भूपेश सरकार ‘मधुर गुड़ योजना’ को बनाएगी हथियार | Malnutrition Bastar, government will make 'Madhur Gur' scheme a weapon | Patrika News
रायपुर

बस्तर में नक्सलवाद से बड़ी समस्या कुपोषण, अब भूपेश सरकार ‘मधुर गुड़ योजना’ को बनाएगी हथियार

बस्तर में 37 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं, तो वहीं 41 फीसदी महिलाएं एनीमिया से पीडि़त हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुपोषण को नक्सलवाद से बड़ी समस्या मानते हैं।

रायपुरJan 17, 2020 / 06:42 pm

bhemendra yadav

बस्तर में नक्सलवाद से बड़ी समस्या कुपोषण, अब भूपेश सरकार 'मधुर गुड़ योजना' को बनाएगी हथियार

बस्तर में नक्सलवाद से बड़ी समस्या कुपोषण, अब भूपेश सरकार ‘मधुर गुड़ योजना’ को बनाएगी हथियार

चीनी के उत्पादन लागत में कमी लाने का टेकाम ने दिया निर्देश

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राज्य की सभी चार सहकारी चीनी मिलों के अधिकारियों को फिजूलखर्ची रोकने एवं उत्पादन लागत में कमी लाने के निर्देश दिए है। डा. टेकाम ने आज यहां भोरमदेव कवर्धा, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया, मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना अंबिकापुर और दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना बालोद की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा वितरण के लिए गुड़ की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कवर्धा जिले में अतिशेष गन्ने से गुड़ निर्माण के लिए गुड़ निर्माण सहकारी समिति के गठन के प्रयास किए जाए।

Home / Raipur / बस्तर में नक्सलवाद से बड़ी समस्या कुपोषण, अब भूपेश सरकार ‘मधुर गुड़ योजना’ को बनाएगी हथियार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो